अमरावती

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनोखी मोटरसाइकिल की प्रदर्शनी

हाजी युनूस के संग्रह की प्रशंसा

  • वर्ष 1970 की बुलेट देखकर बाइक प्रेमी हुए आकर्षित

अमरावती/दि.31 – लोगों को अलग अलग चीज संग्रह करने का शौक देखा गया है. कोई पुराने जमाने के सिक्के जमा करता है तो कोई विदेशी करन्सियों के संग्रहका शौक रखता है. ऐसे ही यहां के हाजी युनूस को पुरानी मोटरसाइकिल जमा करने का शौक है, यही उनका शौक लोकप्रियता का कारण भी बना है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाजी युनूस ने वलगांव रोड स्थित टीपु सुलतान मार्केट के टॉय स्टोअर्स नामक खिलौने की दुकान के पास अनोखी पुरानी मोटरसाइकिलों की प्रदर्शनी लगाई. इस समय वर्ष 1970 की बुलेट, 1998 बॉबी, पुराने जमाने की राजदूत जैसे बाइक के प्रति मोटरसाइकिल प्रेमी आकर्षित होते दिखाई दिये.
हाजी युनूस ने पुरानी मोटरसाइकिल प्रदर्शनी में 18 बाइक रखी थी. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए मोटरसाइकिल प्रेमियों की जोरदार भीड दिखाई दी. प्रदर्शनी में पुराने वाहनों को देखकर कई लोग वाहन खरीदने के लिए लालायीत होते देखे गए. परंतु हाजी युनूस ने बडे स्पष्ट शब्दों में कहा कि, उन्होंने बडी मेहनत के साथ इन वाहनों को संग्रहीत किया है. यहां रखे वाहन कतई बेचना नहीं है. इस प्रदर्शनी में हाजी सैय्यद युनूस, सैय्यद आरिफ, सैय्यद तौसिफ, सलमान खान एटीएस, सोहेल खान, नईम भाई, परवेजभाई आदि उपस्थित थे.

1935 की लुना ने ध्यान आकर्षित किया

हाजी युनूस की इस अनोखी प्रदर्शनी में वर्ष 1935 की लुना खास आकर्षण का केंद्र रही. खासतोैर पर इस प्रदर्शनी में एन्टीक 18 वाहन रखे गए थे. बडी बात यह भी है कि सभी वाहन चालू स्थिति में है. इन सभी वाहनों की रखरखाव की प्रशंसा भी उपस्थित वाहन प्रेमियों ने की है.

प्रदर्शनी में एन्टीक वाहन

हाजी युनूस व्दारा प्रदर्शनी में रखे एन्टीक वाहनों में 1935 की लुना के अलावा वर्ष 1970 की दो बुलेट, 1998 की मोटरसाइकिल बॉबी, 1999 की यामाहा, 1986 की 100 सीसीयामा, 1998 की 135 सीसीयामा, वर्ष 200 की 135.5 स्पीड यामा, 1984 की जावा मोटरसाइकिल, 1998 की 100 सीसी हीरोहोंडा, 1983 की बजाज प्रिया इस प्रदर्शनी में रखी गई थी.

Related Articles

Back to top button