अमरावतीमुख्य समाचार

रक्तदान शिविर के साथ एसटी कर्मियों का अनोखा आंदोलन

पुलवामा के शहीदों कोे दी श्रद्धांजली

* महामंडल कर्मियों के अनशन को पूर्ण हुए 100 दिन
अमरावती/ दि.14– शासकीय सेवा में शामिल करने जैसी विभिन्न मांग को लेकर एसटी कर्मचारी अनशन पर बैठे है. इस आंदोलन को आज 100 दिन पूर्ण हो चुके हेै. फिर भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई. एसटी कर्मचारियों ने आज पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए रक्तदान शिविर के साथ रक्तदान करते हुए अनोखा आंदोलन किया.
स्थानीय जवादे मंगल कार्यालय में एसटी महामंडल के आंदोलनकर्ताआेंं ने आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया. 100 दिन पूर्ण होेने के अवसर पर व पुलवामा के शहीदों कोे श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले पुष्पमाला अर्पित कर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई. इसके बाद 70 से अधिक कर्मचारियों ने रक्तदान कर अनुठा आंदोलन किया. इस शिविर में रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, राकेश ठाकुर, पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की रक्त संकलन केंद्र की टीम में डॉ.सुप्रीया पाटील, डॉ.प्राजक्ता गुल्हाने, डॉ.हेरिश खान, संजय दहिकर, अमित धरने इसी तरह पिछले 100 दिनों से आंदोलन पर बैठे जयदीप घोडे, सतिश कडू, संजय मालविय, दिनेश भेंडोकार, चंद्रशेखर पडोले, शिवा भारती, मंगेश पंदे, हरिओम इंगोले, रविंद्र बिजवे, श्रीकृष्ण शेलके, आनंद वाघमारे, अभिजित राउत, आशिष वासनिक, सत्यम सोनोने, राजेश विजयकर, शिवा खडसाने, सोनू मोहोड, कैलास कवटी, गोपाल गोहले संजय बनसोड, मनीष तिवारी, संगीता भारती, चंचल कोेठार, बेबीनंदा भांबोरे, साधना बोराटने, ज्योती धांडे, अंजली देशमुख, सीमा ताडे, मनीषा कावरे, अरुण भोगे आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button