अग्रवाल पेट्रोल पंप पर सजी अनूठी फोटो प्रदर्शनी
15 अगस्त 1947 के अखबारों का संकलन प्रदर्शित
* प्रथम स्वाधीनता दिवस की यादों को किया गया ताजा
अमरावती/दि.10- स्थानीय इर्विन चौक स्थित भारत पेट्रोलियम के डीलर अग्रवाल पेट्रोल पंप पर आज एक बडी अनूठी फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें आजादी की पूर्व संध्या से लेकर 14 व 15 अगस्त 1947 की दरम्यानी रात में आजादी मिलने तक की सभी घटनाओं से संबंधित खबरों की पेपर कटींग को प्रदर्शित किया गया है. इसके लिए 15 अगस्त 1947 प्रकाशित अलग-अलग अखबारों में आजादी को लेकर प्रकाशित खबरों की कतरनों को पोट्रेट स्वरूप में प्रदर्शित किया गया है.
भारत पेट्रोलियम एवं अग्रवाल पेट्रोल पंप के संयुक्त प्रयासोें से आयोजीत इस फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन कर्नल वाठोडकर एवं एड. शंकरलाल राठी द्वारा फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के संचालक जयकांत अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, आजाद अग्रवाल, भारत पेट्रोलियम के सेल्स ऑफिसर मोहित गुप्ता सहित सर्वश्री शिव अग्रवाल, राजेश असोरिया, अशोक असोरिया, अमित उगले, सौरभ जगताप आदि गणमान्य उपस्थित थे.