अमरावतीमहाराष्ट्र

अग्रवाल महिला मंडल का अनोखा प्रोजेक्ट

26 को फिल्म शो

अमरावती /दि.22– अग्रवाल महिला मंडल ने 26 जनवरी को शाम 6.30 बजे अनोखा प्रोजेक्ट रखा है. जिसमें मनोरंजक फिल्म का अनोखे अंदाज में आनंद लेना है. इस आयोजन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मंजू धामोरिया, निकिता गोयनका, अंजू सलामपुरीया, प्रतिती अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सीमा दलाल, मंजू ककरानिया, कृष्णा सिंघानिया प्रयत्न कर रहे है. अध्यक्ष माधुरी छावछरिया, सचिव अनिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीमा गणेडीवाल ने शहरवासियों से फिल्म के अनोखे अंदाज का आनंद लेने का आवाहन किया है. यह आयोजन बेस्ट प्राइज के बाजू में बडनेरा रोड पर अशोक बाग लॉन में है.

Back to top button