पूर्व मंत्री विधायक यशोमती ठाकुर का अनोखा रक्षाबंधन
जिले के विविध क्षेत्रों में भिजवाई डेढ लाख राखियां
* हर साल की तरह इस साल भी कायम रखी परंपरा
अमरावती/दि.19– हर साल की तरह इस साल भी पूर्व मंत्री तथा विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने अपने अनोख अंदाज में रक्षाबंधन मनाने की परंपरा कायम रखी. इस साल भी उन्होंने जिले के विविध गांवों में डेढ लाख राखियां भिजवाई. उनकी इस अनोखी पहल से उनके तथा जिले के लोगों के बीच संबंध मधुर हो गये है.
विधायक यशोमती ठाकुर को डेढ लाख राखियां भेजनेवाली बहन के नाम से जिले मेें संबोधित किया जाता है. रक्षाबंधन पर्व भाई- बहन के प्यार और विश्वास का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और उनके जीवन में खुशियों की मंगल कामना करती है. विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने बताया कि उन्होंने डेंढ लाख राखियां खरीदकर जिले के 338 गावों में भिजवाकर परंपरा कायम रखी है. विधायक यशोमती ठाकुर के द्बारा हर साल अनोखा रक्षाबंधन मनाए जाने की जिले में प्रशंसा की जा रही है.