अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
मोर्शी में अनोखा घपला, शहर में रहते, देहात से उठा रहे अनाज
रिकॉर्ड से नाम कम करने की मांग
मोर्शी/दि.5- तहसील के गांव-देहात के कई लोग मोर्शी शहर में रहने के बावजूद गांवों में दी जा रही सरकारी सुविधा और सहायता का डबल लाभ प्राप्त करने की चर्चा यहां बढी है. लोगों का कहना है कि इस कारण कई लोग लाभ से वंचित रह रहे हैं. लोगों के डबल नाम रिकार्ड से हटाने की मांग बुलंद हो रही है.
* राशन भी उठा रहे
गांव-देहात के लिए शासन की अलग योजनाएं होती है. गांवों में कई सुविधाएं प्रदान की जाती है. उसी प्रकार राशन भी सरकार नि:शुल्क उपलब्ध करवा रही है. मोर्शी के कई गांवों से लोग यहां शहर में आकर रह रहे हैं. उनके गांवों में भी रिकॉर्ड पर नाम है. ऐसे में दोनों जगह योजनाओं का फायद लिए जाने का आरोप यहां हो रहा है. राशन उठाया जा रहा है. जिससे सही लाभार्थी शासकीय योजनाओं से वंचित रहने का आरोप हो रहा है.