पशुपालन व्यवसाय को बढावा देने राज्य सरकार की अनोखी योजना
गाय-गोठे के लिए सव्वा दो लाख तक अनुदान

अमरावती/दि.27– गाय- गोठा अनुदान योजना राज्य सरकार व्दारा 2024 से शुरू कि गई है. राज्य सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है.इस योजना अंतर्गत किसानों को उनकी गाय-भैस- गोठे के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता सव्वा दो लाख रूपये तक दि जाती है. इस योजना से किसानो को उनके पशुधन के लिए आधुनिक व पक्के गोठे बांधने में मदत होगी.
जिले में 17 हजार 156 पशुओं के गोठे मंजुर किए गये है. उसमें से 3189 गोठो का काम शुरू है. और 5 हजार 206 गोठो का निर्माण कार्य हो चुका है. तथा 8061 गोठो काम शुरू नहि हुआ है. ग्रामिण क्षेत्र में पशुओं के गोठे की जगह उबड-खाबड रहती है. गोठो में बडे प्रमाण में पशुओं का गोबर व मुत्र रहने की वजह से बारिश की दिनों में गोठे कि जमिन को दलदल का स्वरूप आ जाता है. उसी जगह पर पशुओं के बैठने पर उन्हे बिमारी भी हो सकती है. जिसमें उपचार के लिए खर्च करना पडता है. पशुओं को चारा व खाद्य सामग्री देने के लिए गव्हान का निर्माण करना आवश्यक है. सिमेंट के गोठो का निर्माण किया जाए तो यह पशुओं के लिए अच्छा होगा 2 से 6 पशुओं के लिए गोठे के निर्माण में 77 हजार 188 रूपयों का अनुदान मिलता है. 6 से 12 पशुओं के गोठे के लिए 1 लाख 54 हजार 376 रूपये का अनुदान दिया जाता है. इससे अधिक पशुओं के लिए गोठे के निर्माण के लिए 2 लाख 31 हजार का अनुदान दिया जाता है.
–
* आवेदन कैसे करे
इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन सुविधा उपलब्ध नहि है. किसानों को ग्रामपंचायत कार्यालय के मार्फत संबंधित पंचायत समिती कार्यालय में आवेंदन देंना होगा. इसके अलावा तहसिल कृषी अधिकारी कार्यालय, जिला पशुसंवर्धन के भी माध्यम से आवेदन कर सकते है.
* योजना के फायदे
आधुनिक पध्दती से गोठे का निर्माण किए जाने से पशुधन का स्वास्थ ठिक रहता है. साथ हि दुध उत्पादन में भी वृध्दी होने में मदत मिलती है. और पशुधन पर निगरानी भी रखी जा सकती है. गोठा निर्माण करने के लिए किसानों को स्वयम खर्च करना नही पडता सरकार व्दारा अनुदान दिए जाने पर किसानों का बोझ भी कम होगा.
यह किसान कर सकते है आवेदन
गाय-गोठा योजना के लिए किसान के पास खुद कि जमिन होना आवश्यक है. साथ हि उसे पशुओं को पालने का भी अनुभव होना चाहिए ऐसे पशुपालक किसान आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते है.