चित्रकला प्रचार के लिए अनोखी ‘स्ट्रीट गॅलरी’
कला प्रेमियों व्दारा दिया जा रहा उत्स्फूर्त प्रतिसाद
अमरावती / दि.7- भारत में 64 कलाएं है और प्रत्येक कला को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. जिसमें चित्रकला प्राचीन काल से चली आ रही है और इस कला ने अपनी अनोखी पहचान बनायी है. शहर के वी.शरद इस कलाकार ने चित्रकला के प्रचार-प्रसार के लिए अनोखी स्ट्रीट गॅलरी का निर्माण किया. जिसमें एक ऑटो रिक्षा खरीदकर उसमें चित्रकला प्रदर्शनी लगाई. जिसमें शहर के कला प्रेमियों व्दारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है. यूरोप व अमेरिका की तर्ज पर अमरावती जिले के गांव में यह कलाकार हाथ में रंग, ब्रश व स्पंज की सहायता से नॉन ऑब्जेक्टिव अॅब्स्ट्रेट कला व्दारा लोगों को आकर्षित कर रहा है.
जब से कैमरे का जन्म हुआ तब से यह प्राचीन कला भारत देश में कालबाह्य हुई. विश्व में अलग पहचान बनाने वाली यह कला लुप्त हो गई. जिसमें इस कला के प्रचार-प्रसार के लिए शरद ने नया ऑटो रिक्षा खरीदा और मुंबई, उदयपुर व बडोदा यहां से अनुभव लेकर ऑटो रिक्षा में चित्रकला प्रदर्शनी साकार की. शरद ने अचलपुर, चिखलदरा, सालबर्डी, अकोला आदि स्थानों पर प्रदर्शनी लगायी. शहर के महाविद्यालय, मंदिर व रास्तों पर भी स्ट्रीट गॅलरी के माध्यम से युवाओं को इस कला का महत्व समझाया.