अमरावती

ग्रीन रन मैरेथॉन से 97 पेडों को अनुठी श्रद्धांजलि

वीर भगतसिंह विद्यार्थी परिषद का आयोजन

* विजयी स्पर्धकों पर आकर्षक पुरस्कारों की बौछार
चांदूर बाजार/दि.23 – स्वराज्य वीर छत्रपति संभाजी राजे के जयंती पर्व पर चांदूर बाजार में कांटे गये 97 पेडों को श्रद्धांजलि देने के लिए वीर भगतसिंह विद्यार्थी परिषद, शंभू राजे जयंती उत्सव समिति व गो.सी. टोम्पे महाविद्याल द्बारा ग्रीन रन मैरेथॉन स्पर्धा का आयोजन किया गया. स्पर्धा मेें 150 स्पर्धकों ने हिस्सा लिया. स्पर्धा में विजयी स्पर्धकों पर आकर्षक पुरस्कारों की बौछार की गई.
ग्रीन रन मैरेथॉन स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार अमरावती के प्रशिक कैलास थेटे, द्बितीय पुरस्कार वरुड के वृषभ राजेश तिवसकर, तृतीय पुरस्कार अकोला के संविधान दिपक हिवराले, प्रोत्साहन पर पुरस्कार धारणी के राकेश बेठे, बोर्डी के प्रथमेश गुडधे, अमरावती के देवा सनके को प्रदान किया गया. कुल 13 हजार रुपए के पुरस्कार, सम्मान चिन्ह व प्रमाणपत्रों का वितरण स्पर्धकों में किया गया. स्पर्धा का उद्घाटन सहायक पुलिस निरिक्षक प्रमोद राउत के हस्ते किया गया, तो टोम्पे महाविद्यालय के सचिव भास्कर टोम्पे के उपस्थिति में विजयी स्पर्धकों को पुरस्कार बांटे गये. कार्यक्रम में तहसीलदार धीरज थुल, मदन भाटे, राष्ट्रीय स्पर्धक स्वाती सरोदे, पूर्व पार्षद सचिन खुले, आयोजन समिति अध्यक्ष डी.आर. नांदूरकर, स्पर्धा संयोजक डॉ. तुषार देशमुख, अभिनेता हिमालय, पूर्व सैनिक संजीव कोसे, प्रवीण पारधी, नरेंद्र देशमुख, पंकज उईके समेत विभिन्न मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button