अमरावती

शोध प्रतिष्ठान का अनूठा उपक्रम

पुलिस भरती पूर्व नि:शुल्क प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन

तीन माह चलेगा शिबिर, भरती के इच्छूकों का होगा मार्गदर्शन
अमरावती-/दि.2 स्थानीय विधायक सुलभा खोडके तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के मार्गदर्शन में उनके बेटे व राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के पदाधिकारी यश खोडके की संकल्पना से शोध प्रतिष्ठान द्वारा शहर में बहुत जल्द पुलिस भरती पूर्व प्रशिक्षण व मार्गदर्शन शिबिर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पुलिस भरती में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को तीन माह तक प्रशिक्षण देने के साथ ही भरती परीक्षा में सफल होने को लेकर तमाम जरूरी मार्गदर्शन किया जायेगा.
तीन माह तक चलनेवाला यह महाशिबिर बहुत जल्द ही स्थानीय जिला स्टेडियम पर शुरू होगा, जिसमें शामिल होनेवाले युवाओें को शारीरिक क्षमता, दौड, गोला फेंक व उंची कूद आदि सहित पुलिस भरती हेतु आवश्यक सभी तरह की भरती पात्रता के संदर्भ में मास्टर ट्रेनर की ओर से प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके साथ ही लिखीत परीक्षा के संदर्भ में भी विस्तृत मार्गदर्शन विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा.
शोध प्रतिष्ठान द्वारा आयोजीत किये जा रहे इस पुलिस भरती पूर्व प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन शिबिर में पुलिस भरती के इच्छुक अमरावती निवासी सभी उम्मीदवारों को प्रवेश मिले, इस हेतु विधायक सुलभा खोडके के रेल्वे स्टेशन चौक स्थित जनसंपर्क कार्यालय में पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इस आशय की जानकारी देते हुए शोध प्रतिष्ठान के सचिव यश खोडके ने पुलिस भरती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों से इस महाशिबिर में शामिल होने तथा नि:शुल्क प्रशिक्षण व मार्गदर्शन का लाभ प्राप्त करने का आवाहन किया है. इस शिबिर में शामिल होने हेतु अपने नाम का पंजीयन कराने के लिए विधायक सुलभा खोडके के रेल्वे स्टेशन रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय में प्रत्यक्ष भेंट देकर अथवा 9736029090, 9371818784 व 7387266970 इन मोबाईल नंबरों के जरिये संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button