अनूठे ढंग से व्यवसाय व ग्राहकों के प्रति ईमानदारी ‘आराधना’ की सफलता का राज
अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल का कथन
* आराधना की ‘लाडली बहन उपहार योजना’ का निकला पहला ‘मंथली लकी ड्रा’, ‘लाडली बहन’ कोमल श्रृंगारे बनी एक्टीवा की विजेता
अमरावती /दि.4– कपडा व्यापार में आराधना का नाम हमेशा से ही अग्रणी रहा है. अनूठे ढंग के व्यवसाय करने की सोच तथा ग्राहकों के प्रति इमानदारी के दम पर आराधना के संचालक हबलानी परिवार ने विगत 50 वर्षों से अपने नाम से बेहद उंचाई पर पहुंचा है. लेकिन व्यवसायिक सफलता के शिखर पर रहने के बावजूद हबलानी परिवार द्वारा दर्शायी जाने वाली विनम्रता, दृढता व एकता सबसे विशिष्ट है. जो आराधना समूह व हबलानी परिवार को बेहद विशेष बनाता है. इस आशय का प्रतिपादन दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया.
स्थानीय बिजीलैंड स्थित आराधना शोरुम में विगत रविवार की दोपहर 2.30 बजे शोरुम द्वारा चलाई जा रही ‘लाडली बहन उपहार योजना’ के तहत पहला लकी ड्रा निकाला गया. इस अवसर पर संपादक अनिल अग्रवाल विशेष अतिथि के रुप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस समय विशेष अतिथि के रुप में दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल के साथ ही दैनिक प्रतिदिन अखबार व वृत्तकेसरी के संस्थापक संपादक नानक आहूजा एवं दैनिक हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे विशेष रुप से उपस्थित थे. साथ ही इस अवसर पर अमरावती सीए शाखा की अध्यक्षा व तापडिया मॉल की संचालिका सीए अनुपमा लढ्ढा (तापडिया), आराधना परिवार के रोशनलाल हबलानी, मनोहर हबलानी, सुरेश हबलानी, पुरणसेठ हबलानी, अविनाश हबलानी, सारांश हबलानी, यश हबलानी, मुकेश गंगवानी व रिटा हरवानी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
इस अवसर पर संपादक नानक आहूजा ने कहा कि, आराधना परिवार हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ नया करने का प्रयास करता है. जिसके चलते आराधना शोरुम की ख्याति बढने के साथ ही इस समूह का काफी विस्तार भी हुआ है और आराधना समूह का भविष्य निश्चित ही काफी उज्वल भी है. वहीं संपादक विलास मराठे ने खुद को विगत कई वर्षों से आराधना समूह के संचालक हबलानी परिवार का पारिवारिक मित्र बताते हुए कहा कि, पहले मंथली लकी ड्रा में ही 70 हजार महिलाओं के नाम शामिल थे. जिसके चलते आगामी 31 मई के बाद यह आंकडा 10 लाख के आसपास जा सकता है. साथ ही सीए अनुपमा लढ्ढा ने कहा कि, आराधना समूह की ओर से व्यापार व व्यवसाय के विस्तार हेतु अमल में लाये जाने वाले तरीकों को देखकर ही नई पीढी के युवाओं को आगे बढने तथा अपने ग्राहकों को अपने परिवार का हिस्सा बनाने की प्रेरणा मिलती है. आराधना समूह से ही प्रेरणा लेते हुए तापडिया सिटी सेंटर ने भी हमेशा ऐसे आयोजन किये जाते है.
इस कार्यक्रम में संचालन प्रतीक्षा डांगे व आभार प्रदर्शन रवि इंगले ने किया. इससमय आराधना समूह की ओर से चलाई जाने वाली लाडली बहन उपहार योजना में शामिल महिलाएं अपने परिजनों के साथ बडी संख्या में उपस्थित थी और सभी की मौजूदगी के बीच बेहद पारदर्शक तरीके से यह लकी ड्रा निकाला गया. जिसमें कोमल श्रृंगारे नामक महिला लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार एक्टीवा दुपहिया की विजेता बनी. वहीं परतवाडा के डॉ. प्रदीप पांडे को एसी, कविता गांगे को टीवी, राजेश घोडचोर को वॉशिंग मशीन, प्रवीण सोनटक्के को फ्रिज, सुरेश साहू (नागपुर) को साउंड सिस्टीम स्पीकर, आर्यन मोहोड को गैस स्टो, शिवानी अवनकर को इलेक्ट्रीक ओवन, आनंद शेंडे को इंडक्शन तथा अर्चना माहुरकर को मिक्सर का पुरस्कार घोषित हुआ. इन सभी विजेताओं को आराधना समूह द्वारा जल्द ही समारोह पूर्वक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे.
* 31 मई तक चलेगी लाडली बहन उपहार योजना
इस आयोजन की प्रस्तावना रखते हुए आराधना समूह के संचालक पुरणसेठ हबलानी ने बताया कि, यह योजना 1 जनवरी से शुरु हुई है. जिसे आगामी 31 मई तक चलाया जाएगा. इस योजना के तहत 1 हजार रुपए तक के पकडों की खरीददारी करने पर ग्राहक को एक कुपन प्रदान किया जाता है. जिसके चलते हर ग्राहक को हर दिन, हर महीने तथा योजना के अंत में निकाले जाने वाले मेगा ड्रा ऐसे तीन बार पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा. डेली लकी ड्रा में 10 विजेताओं को 2100 रुपए की साडी नि:शुल्क प्रदान की जा रही है. जबकि मंथली लकी ड्रा व मेगा लकी ड्रा में आकर्षक उपहार दिये जाएंगे. इस योजना के पहले मंथली लकी ड्रा में कुल 70 हजार कुपन जमा हुए है. जिसमें से 10 लकी विजेताओं को पुरस्कार प्राप्त होंगे. वहीं 31 मई तक चलने वाली इस योजना के अंत में मेगा लकी ड्रा निकाला जाएगा. जिसमें विजेता रहने वाले कुपन धारकों को बंपर उपहार प्रदान किये जाएंगे.