अमरावती

युनिटेड स्टडीस अ‍ॅबरॉड कंसल्टी की ब्रांच शुरू

सुनील देशमुख के हाथों उद्घाटन

अमरावती/ दि. 13– युनिटेड स्टडीस अ‍ॅबरॉड कंसल्टी की ब्रांच चांदनी चौक, अमरावती में खेाली गई जिसका उद्घाटन पूर्व पालकमंत्री व अध्यक्ष म. प्र. कांगे्रस कमेटी सुनील देशमुख के हाथों किया गया. इस कार्यक्रम में युनिटेड स्टेडीज अ‍ॅबरॉड कंसल्टी नागपुर के डायरेक्टर सी.ए. शोएब खान व रूक्मिणी ठाकुर (सीइओ) व अमरावती ब्रांच हेड आरीफ हुसैन व मिसेस जरीना परवीय प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
इस अवसर पर सुनील देशमुख ने कहा कि यह अमरावतीवासियों के लिए सौगात है कि आज यहां ब्रांच शुरू की गई जिसका लाभ बच्चों को उठाना चाहिए. जिन बच्चों को नीट में कम नंबर मिले है या उनकी ऐसी स्थिति नहीं होती कि वे डोनेशन देकर एम.बी.बी.एस. की पढाई करे. लेकिन वे अब अपना सपना पूरा कर सकते है. जिन लोगों को अ‍ॅबरॉड की जानकारी नहीं होती. वे अब यही से संपर्क कर अपना सपना पूरा करे. यह एक अच्छी शुरूआत है.
इस अवसर पर डॉ. हफीज, डॉ. अबरार, डॉ. हमीद, डॉ. इमरान, डॉ. ऐजाज, रशीद मास्टर, काझी सै. तनवीर, नासीर रिजवी, हाजी रफीउद्दीन, अख्तर भाई, मुजरभाई, अहेफाज ,नईमोद्दीन आदि उपस्थित थे.

Back to top button