अमरावतीमहाराष्ट्र

विविधता में एकता ही भारतीय संविधान की विशेषता : विधायक खोडके

नागरिकों से किया संवाद

अमरावती/दि.2-भारतीय संविधान यह केवल एक पुस्तक न होकर भारतीय नागरिकों के सुखमय जीवन जीने की बुनियाद है. अर्थात मार्गदर्शक जीवन मार्ग है. संविधान सही मायने में देश का उज्वल भविष्य है. इसलिए विविधता में एकता ही भारतीय संविधान की विशेषत: है, यह बात विधायक सुलभा खोडके ने कही. गाडगे नगर स्थित निवासस्थान पर भेंट देने आए स्नेहीजनों से विधायक खोडके ने संवाद किया.
उन्होंने आगे कहा कि, विकास और समृद्धि की नई दिशा अमरावती शहर के भविष्य की कुंजी है. पारदर्शिता, गतिशीलता, और जनाभिमुखता इन त्रिसुत्री का अमल कर जनसामान्य को न्याय दिलाने प्रतिबद्ध होने की बात विधायक खोडके ने कही. नागरी सुविधाओं के काम गुणवत्ता पूर्ण व दर्जेदार करने के लिए संबंधित कार्यान्वयन यंत्रणा को उन्होंने निर्देशित किया. तथा उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी. अमरावती शहर प्रगत-विकसित व समृद्ध होने के लिए जनता ने अपनी आशीर्वाद रूपी शक्ति अखंडित रूप से मेरे साथ रहने दें, इन शब्दसुमन से उन्होंने नागरिकों के स्वागत सत्कार को स्वीकारते हुए कृतज्ञता व्यक्त की. इस अवसर पर शारदा उद्योग मंदिर, महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संगठन, गौड ब्राह्मण युवती मंडल, श्री सिद्धिविनायक गणपति संस्थान, श्री क्षेत्र वायगांव, अमरावती जिला तैलिक समिति, अखिल भारतीय माली महासंघ, महाराष्ट्र विद्यापीठ कर्मचारी महासंघ, श्री हनुमान-गजानन चैरिटेबल ट्रस्ट, व्यंकटेश कॉलनी, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के मौजूदा व पूर्व कर्मचारी, तेजस्विनी गृहनिर्माण संस्था नवसारी, तिरंगा माझा ग्रुप, महाविद्यालयीन शिक्षकेतर कर्मचारी संगठन आदि सहित विविध संगठन के सदस्य, पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक, महिला, युवक-युवतियां बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button