अमरावती/ दि. 4- राजस्थानी हितकारक महिला मंडल द्वारा संक्रांत स्पेशल विविधता में एकता प्रोग्राम आयोजित किया गया. पतंग थीम में रंगोली, डेकोरेशन, नृत्य, हौजि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
एंट्री गेम खिलाकर, सबका फुलों के बुके वान देकर हलदी-कुमकुम लगाकर सबका स्वागत किया गया. कार्यक्रम को विशेष अतिथि विधायक सुलभाताई खोड़के ने राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की प्रशंसा की सभी महिलाए राजस्थानी, बंगाली, महाराष्ट्रीयन तथा पंजाबी पारंपरिक वेशभूषा में आकर उखाना लेकर कार्यक्रम का आनंद लिया बीच-बीच में प्रश्नोत्तरी लेकर भरपूर बक्षिस दिए गए. प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रीति सुदा, छाया लाहोटी, कामना सावला, आरती दायमा, सरला झंवर, बरखा अग्रवाल, अर्चना देउडिया, प्रीति कलंत्री, आरती दायमा, एकता खंडेलवाल, ऐश्वर्या सारडा, वनीता डागा, रोशनी अग्रवाल, राजश्री अग्रवाल, मोनिका छांगानी, नेहा शर्मा, दिशा शर्मा, मंजूषा राठी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक परिश्रम किए. पुष्प वर्षा करते विधायक सुलभाताई का संगीत में स्वागत किया गया. बच्चों द्वारा गणपति आराधना की गई. फनी चुटकुले, ड्रामा, सादर किया. बंगाली डांस ऐश्वर्या सारडा, मिनल झवर, निशा लड्डा, नमिता राठी द्वारा सादर किया. महाराष्ट्रीयन डांस छाया लाहोटी, पूजा राठी, सोनाली चांडक, लक्ष्मी करवा, प्रीति कलंत्री, स्वाति राठी यह कोल्हापुर की परियां ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी गई. पंजाबी डांस मोनिका छंगाणी, आरती दायमा, कोमल राठी, पूजा नावंदर द्वारा प्रस्तुति दी गई. राजस्थानी डांस नेहा शर्मा, पूजा जोशी, यशिता चौबे, शिवानी शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई. गणेश वंदना मे वंश चांडक ने गणेश जी की भूमिका तथा नन्हें कलाकार दर्श लाहोटी, रिद्धिमा राठी, ओम करवा, आरव कलंत्री द्वारा सुंदर प्रस्तुति करण हुआ. विविधता में एकता थीम पर विशेष पतंग हाऊजी का आयोजन छाया लाहोटी और लक्ष्मी करवा द्वारा किया गया. इसमें अर्ली सेवन. सेंटर प्वाइंट, फोर काईट और तीन फूल हाऊजी विजेताओं के ऊपर गिफ्ट की बौछार हुई. सभी प्राइज प्रतिभा काकाणी द्वारा दिए गए. मिस महाराष्ट्र का खिताब जीती हुई प्रीति सुदा द्वारा सुंदर लावणी प्रस्तुत की गई. फैशन शो के साथ कार्यक्रम का सम्मान हुआ. डीजे का भी उपस्थित सखियों ने आनंद लिया. विधायक सुलभाताई खोडके ने भी पूरे प्रोग्राम का आनंद लिया. अग्रसेन भवन खचाखच भरा था. अधिकतर महिलाओं ने राजस्थानी बंगाली, महाराष्ट्रीयन, पंजाबी पारंपरिक वेशभूषा परिधान की थी.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजस्थानी महिला हितकारक मंडल की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, राधिका अटल, किरण मुंंधडा, निता काबरा, वनिता डागा, छाया लाहोटी, प्रिति कलंत्री, आरती दायमा, प्रिति सुदा, नेहा शर्मा, बरखा अग्रवाल, अर्चना देउडिया, एकता खंडेलवाल, अक्षिता कलंत्री, पूजा राठी, ऐश्वर्या सारडा, निशा लढ्ढा, रोशनी अग्रवाल, मोनिका छांगानी, मंजूषा राठी, सीमा लढ्ढा, रेखा भुतडा, प्रतिभा काकानी, वैशाली जाजू, पूजा जोशी, दिया गठ्ठानी, मिना भट्टड, निशा भुतडा, चित्रा कलंत्री, सुरेखा करवा, शितल करवा, विजया राठी, ममता आसोपा, ज्योती राठी, भाग्यश्री राठी, ममता राठी, भावनामुंधडा, पुष्पा राठी, मानसी चांडक, समता केडिया, अर्चनाबजाज, निशा भुतडा, ललिता रतावा, रुपा भंडारी, किर्ती खंडेलवाल, विजया निमावत, पूजा नावंदर, उषा नावंदर, नुतन सामरा, रिता लाहोटी, सारिका पसारी, उषा राठी, निलम अग्रवाल, कल्पना मालानी, रेखा शर्मा, सुरेखा जुनी, लक्ष्मी करवा, अर्चना केडिया, मोनिका व्यास, यशिका चौबे, सुशिला गांधी, उमा बंग, मंजू कलंत्री, साधना राठी, संगीता राठी, शोभा सारडा, समता केडिया, रेखा चांडक, मंजुषा शर्मा, चंदा राठी, नेहा जैन, सीमा सोमानी, अनिता खंडेलवाल, एकता खंडेलवाल, शितल हेडा, आशा मालानी, गट्टानी, शोभा जाजू, एकता खंडेलवाल, सीमा खंडेलवाल, गायत्री बगडिया, राधिका गोयनका, अनिता भंडारी, पूनम भुतडा, मीना केडिया, चेतना सोमानी, बबीता कात्रेला, राधिका गोयनका, सीमा चौबे, जया बजाज, सोनाक्षी राठी, कविता राठी, अर्चना कोठारी, सारिका गांधी, सोनल भंडारी, रिता जैन, सोनाली चांडक, संगीता मुंधडा, शितल गांधी रश्मी नावंदर, मोनिका छांगानी, मनिषा तापडिया आदि ने विशेष प्रयास करे.