अमरावती

एकता अखंडता मंडल ने दी बाप्पा को शानदार विदाई

ढोल-ताशे व अबीर-गुलाल के साथ थिरके मंडल के कार्यकर्ता

अमरावती-/दि.14 स्थानीय रामपुरी कैम्प परिसर के नानक नगर में एकता अखंडता गणेशोत्सव मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बडी धूमधाम के साथ दस दिवसीय सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाया गया. जिसके उपरांत अनंत चतुर्दशी के पर्व पर बडी धूमधाम के साथ अपने लाडले बाप्पा को विदाई दी गई. इस समय मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ढोल-ताशे व अबीर-गुलाल के साथ जमकर थिरके.
इस दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान एकता अखंडता गणेशोत्सव मंडल द्वारा विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजीत किए गए. जिसमें संगीत कुर्सी स्पर्धा, डांस प्रोग्राम, लेमन स्पून, बुक बैलेंस, ड्राइंग कॉम्पिटीशन, फैशन शो, वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार जैसे कार्यक्रमों का समावेश रहा. साथ ही गणेशोत्सव के दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिए शहर पुलिस प्रशासन द्वारा दिये गये सहयोग हेतु गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार आसाराम चोरमले का शाल-श्रीफल देकर सत्कार किया गया. साथ ही गणेशोत्सव के अंतिम दिन महाप्रसाद का आयोजन करते हुए पूरे आयोजन के दौरान परिसर की जिन महिलाओं व बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में सहभाग व सहयोग प्रदान किया, उन्हें सम्मानित व पुरस्कृत किया गया. इसके उपरांत मंडल द्वारा स्थापित गणेश प्रतिमा की विदाई शोभायात्रा निकालते हुए गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु एकता अखंडता गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष राकेश पुरसवानी के साथ ही रोहित पुरसवानी, अजय बजाज, सुरेश सिरवानी, सुरेश पारवानी, दीपक बजाज, मनोहर मोटवानी, ठाकुरदास हासानी, लक्ष्मणदास बजाज, अमूलमल बजाज, श्रीचंद रामरक्यानी, सीतलदास सिरवानी, हरीश पुरसवानी, गुरमुखदास मोटवानी, अशोक बजाज, मनीष बजाज, हरीश उधवानी, तुलसी बजाज, सुंदर वासुदेव कृष्णानी, प्रताप सिरवानी, राजकुमार अयलानी, जवरसेठ टारवानी,हरीश सिरवानी, कन्हैयालाल सोमनानी, तीरथदास सिरवानी, राजकुमार पारवानी, गोवर्धन पुरसवानी, सुनील पुरसवानी, झोंटी, सिनेन, मनीष, संजय, दिनेश, पंकज, विनय, मोहित, यश, जय, विशाल, पीयूष, प्रेम तथा एकता अखंडता गणेशोत्सव मंडल के सभी सदस्यों ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button