अमरावती

एकता अखंडता गणेश मंडल ने बप्पा को दी विदाई

ढोल ताशा, डीजे के साथ निकाली विसर्जन शोभायात्रा

अमरावती/दि.04– शहर के कृष्णा नगर परिसर अंतर्गत आने वाले नानक नगर में एकता अखंडता गणेश मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बडे ही धूमधाम के साथ दस दिवसीय गणेश उत्सव मनाया गया. जिसमें उपरांत अनंत चतुर्थी के पर्व पर धूमधाम के साथ अपने लाडले बाप्पा को विदाई दी गई. विसर्जन शोभायात्रा दौरान मार्ग में जितने भी मंदिर लगे उस मंदिर में शॉल, श्रीफल आत्माराम पुरसवानी की ओर से भेंट दी गई. इस समय मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ढोल ताशे व अबीर गुलाल के साथ गीतों पर जमकर थिरके. इस दस दिवसीय गणेश उत्सव दौरान एकता अखंडता गणेश मंडल व आत्माराम पुरसवानी मित्र परिवार व्दारा विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. सीपी रेड्डी के हाथों महाआरती की गयी थी. तथा वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार भी किया गया. इसके अलावा संगीत कुर्सी स्पर्धा, डान्स प्रोग्राम, लेमन स्पून, बुल बॅलंसींग, ड्राईंग स्पर्धा, फॅशन शो इन कार्यक्रमों का समावेश रहा. साथ ही गणेश उत्सव के दौरान कानून व व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर पुलिस प्रशासन व्दारा दिये गये सहयोग हेतू सीपी नविनचंद्र रेड्डी इनका शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. साथ ही गणेश उत्सव में महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. जिन महिला व बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम में सहभाग व सहयोग प्रदान किया, उन्हें ंसम्मानित व पुरस्कृत किया गया.

इस आयोजन को सफल बनाने हेतु एकता अखंडता गणेश मंडल के अध्यक्ष राकेश आत्माराम पुरसवानी के साथ रवि सिरवानी, रोहिल पुरसवानी, अजय बजाज, सुरेश सिरवानी, सुरेश पारवानी, दीपक बजाज, मनोहर मोटवानी, ठाकूरदास आसानी, लक्ष्मणदास बजाज, अमुलमल बजाज, श्रीचंद रामलख्यानी, सीतलदास सिरवानी, हरीश पुरसवानी, गुरुमुखदास मोटवानी, अशोक बजाज, सुंदर वासुदेव कृष्णानी, प्रताप सिरवानी, राजकुमार आयलानी, जवरसेठ टावरानी, हरीश सिरवानी, कन्हैय्यालाल सोमनानी, तिरथदास सिरवानी, राजकुमार पारवानी, गोवर्धन पुरसवानी, सुनील पुरसवानी, सिनेन, झोंटी, मनीष, संजय, दिनेश, पंकज, विनय, मोहित, यश, जय, विशाल, पीयूष, प्रेम, नष्टू, शिवांश तथा एकता अखंडता गणेश मंडल के सभी सदस्यों ने महत प्रयास किया.

Back to top button