अमरावती

सर्व सामान्य की एकजुटता यह सच्ची जनशक्ती

भाजपा नेता राजेश वानखडे का प्रतिपादन

वाकी रायपूर में भाजपा शाखा का उद्घाटन
अमरावती/दि.13– घराने शाही व प्रस्थापितों के विरोध में सर्वसामान्य लडाई हम सब लड रहे है. संतों की भूमी होने से तिवसा चुनाव क्षेत्र में सर्व समान्य के प्रति व्देश व हिंदुत्व के कट्टर विरोध करने वालों के विरोध में खडा होना यह एक सच्चे सर्व सामान्य की एकजुटता यह सच्ची जनशक्ती का प्रतिक है. इस जनशक्ती को कोई भी नहीं हरा सकता. इस तरह का प्रतिपादन भाजपा तिवसा विधानसभा चुनाव प्रमुख राजेश वानखडे ने दिए. वे भातकुली तहसील के वाकी रायपुर में भाजपा की शाखा उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. सि समय जिला सविच अमरदीप तेलखडे, सोपान गुडधे, अनिल पाथरे, धनंजय वाघमारे, अनंत धंदर, प्रदीप ठोसर, मनोज साबले, सुषमा कोठेकर, श्याम गवली, उमेश भुसारी, शिवानंद पाटील, अरुन नांदने, सुनिल खेतकडे, भीमराव धंदर, तुकाराम नांदने, विजय सरोदे, गजानन महानकर, नंंदकिशोर बजाज, अमोल अमझरे, अक्षय सोलंके, डॉ. शिवदास नांदणे, चेतन नांदणे, विजय वानरे, दिलीप कुंयटे, बालासाहब जवंजाल, सुरेश कोमरेकर, ज्ञानेश्वर नांदणे, निवृत्ती अमझरे, विजय प्रजापती, जानराव नांदणे, प्रल्हाद मेहरे, गजानन खेतकर, सहित अनेक पदाधिकारी मौजुद थे.

* अनेक शिवसैनिक का भाजपा प्रवेश
कार्यक्रम के दौरान गांव के अनेक शिवसैनिकों ने राजेश वानखडे के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

Back to top button