अमरावती

एकता प्रापर्टी ब्रोकर एसोसिएशन ने बांटे 175 किलो लड्डू

आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह के साथ मनाया

परिसर से गुजरने वाले हर व्यक्ति का मुंह मिठा कराकर दी शुभकामनाएं
अमरावती-दि. 15 हर वर्ष की तरह इस बार भी एकता प्रापर्टी ब्रोकर एसोसिएशन व्दारा जिलाधिकारी कार्यालय परिसर, रजिस्ट्रार कार्यालय के पास आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. इस दौरान 175 किलों बुंदी के लड्डू पूर्व पालकमंत्री विधायक प्रवीण पोटे पाटील के हस्ते वितरित किये गए. यहां से गुजरने वाले हर नागरिकों का मुंह मिठा करवाकर आजादी के इस महोत्सव की शुभकामनाएं दी.
एकता प्रापर्टी ब्रोकर एसोसिएशन व्दारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थी, नागरिक बडी संख्या में शामिल हुए. पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील के हस्ते 175 किलों लड्डू का वितरण कार्यक्रम में आयोजक एकता प्रापर्टी ब्रोकर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश गिरोडकर, उपाध्यक्ष बंडू दाभणे, रामू श्रीवास, रवि वानखडे, सतिश खांडे, रवि वाकोडे, महेश चाटे, शैलेश वाजुरकर, प्रणव मोडाखे, लाला तिवारी, मनीष कोनडे, योगेश सवई, निवेश ठाकरे, डॉ. अतुल यादगिरे, डॉ. बेले, रवि गोरटे, दीपक गिरोलकर, आंनद मडघे, दीपक चावरकर, नितीन बावणे, श्याम देशमुख, संजू अप्पा मुंजाडे, दयानंद बरवट, मामू मुकदर, संजय पवार, किशोर भुयार, किशोर देशमुख, साखरे काका, आशिष काले, दिलीप इंगले, राजू फारानी, राजू कोरले के अलावा शहर के सभी प्रापर्टी ब्रोकर कार्यक्रम में शामिल हुए.

Back to top button