एकता रैली आयोजन समिति ने मनाया संविधान दिन
देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने संविधान का अभ्यास प्रत्येक करें
* पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी का आहवान
* संविधान उद्देशीका का वाचन कर लगाए गए जयघोष के नारे
अमरावती/दि.27– प्रत्येक को अपने हक व अधिकार जानकर देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए प्रत्येक को संविधान का अभ्यास करने का आहवान पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने किया. एकता रैली आयोजन समिति अमरावती की तरफ से रविवार 26 नवंबर को सुबह 11 बजे संविधान दिन मनाया गया. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने संविधान का महत्व और उसकी जानकारी देते हुए यह वक्तव्य किया.
कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त नवीनंद्र रेड्डी, एकता रैली 2023 के समिति अध्यक्ष तुषार भारतीय, मुख्य संयोजक समाज भूषण राजू नन्नावरे, सुदर्शन गांग (जैन), संजय पमनानी, बिट्टूसिंग सलूजा, राजेश गाडे, किशोर गोयनका, सलीम मीरावाले, अरुण आठवले, मिलिंद कांबले, पी. बी. इंगले, एल. जे. वानखडे, योगेश्वर रंगारी, महेंद्र भालेकर, वीरेंद्र शहारे, डेटाराम मनोजा, अशोक खंडारे, भारत थूल, अरुण बनारसे, प्रकाश खारुले, नंदा राउत समेत विविध संगठना के नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे.
सर्वप्रथम पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, एकता रैली के अध्यक्ष तुषार भारतीय, मुख्य संयोजक राजू नन्नवरे, सलीम मीरावाले, अरुण आठवले व अन्य मान्यवरों ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर भव्य गुलाब का पुष्पहार अर्पित कर महामानव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. पश्चात संविधान की उद्देशीका का सामूहिक वाचन कर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर व भारतीय संविधान का जयघोष किया गया. तुषार भारतीय ने कहा कि संविधान पर अपना देश चलता है. जब तक इस देश में मनुष्य है तब तक संविधान रहेगा. संविधान के कारण ही हम सभी को अधिकार मिले हैं और प्रत्येक को स्वतंत्रता मिली है. इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए, ऐसी जानकारी एकता रैली आयोजन समिति के प्रसिद्धि प्रमुख राजेश फुले ने दी.