अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – अंतिम वर्ष की परीक्षा खत्म हो गई है. पदवी,पदव्युत्तर बॅकलॉग विषय की परीक्षा ४ व ५ नवंबर को नियोजित की गई है. इस परीक्षा के लिए गुगलफार्म व प्रश्नपत्रिका विद्यापीठ देगी.
संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने पदवी, पदव्युत्तर बॅकलॉग विषय की परीक्षा का टाईमटेबल बना लिया है. ५०० विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. यह परीक्षा महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाईन अथवा ऑफलाइन होने पर भी विद्यापीठ का नियंत्रण रहेगा. विद्यार्थियों को रोल नंबर महाविद्यालय से मिलेगा. पदवी, पदव्युत्तर का गुगल फॉर्म, प्रश्नपत्रिका प्राचार्य के ईमेल पर भेजा गया है. दो दिन में परीक्षा खत्म होते ही महाविद्यालय से नंबर देने पर विद्यापीठ परीक्षा परिणाम की तैयारी करेगी.
-
ऐसे होगी महाविद्यालय में परीक्षा
- बैकलॉग एम.ए.भाग १ व २ की परीक्षा सुबह १०से १ और दोपहर १से २ इस समय होगी.
- ऑनलाईन ,ऑफलाइन प्रणाली ने बहुपर्यायी प्रश्नपत्रिका रहेगी.
- मोबाइल पर ऑनलाईन प्रश्नपत्रिका मिलेगी.
- अंग्रेजी, मराठी, राज्यशास्त्र, हिन्दी, प्राकृत, उर्दू, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, तत्वज्ञान, एसएनएस इस विषय की परीक्षा ली जायेगी.
पदवी, पदव्युत्तर बॅकलॉग परीक्षा ४ व ५ नवंबर को होगी. बहुपर्यायी प्रश्नपत्रिका विद्यापीठ भेजेगी. गुगल फार्म भी महाविद्यालय को उपलब्ध किए गये है.
हेमंत देशमुख
संचालक परीक्षा व मूल्यांकन मंडल