अमरावती

विद्यापीठ परीक्षा ऑफलाइन एमसीक्यू पध्दति से ले

विद्यापीठ परीक्षा ऑफलाइन एमसीक्यू पध्दति से ले

* एनएसयूआई की उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत से मांग
अमरावती/ दि.25 – कोरोना काल में तीन सत्र की परीक्षा ऑनलाईन बहु पर्यायी एमसीक्यू पध्दति से ली गई. परंतु कोरोना के वातावरण के कारण पूरे राज्य के विद्यापीठ के कुलगुरु ने संयुक्त रुप से ऑफलाइन पध्दति से गर्मी की परीक्षा लेने का निर्णय लिया. इस वजह से विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा की मांग पूरी नहीं हो पायी. इसके कारण विद्यापीठ की परीक्षा ऑफलाइन एमसीक्यू पध्दति से ली जाए, ऐसी मांग को लेकर एनएसयुआई के पदाधिकारियों ने मुंबई के उच्च व तंत्र शिक्षामंत्री उदय सामंत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
एनएसयुआई ने अपने ज्ञापन में कहा है कि, विद्यार्थी के हितों का विचार करते हुए नागपुर व गोंडवाना विद्यापीठ ने विद्यार्थियों की ग्रिष्मकालीन परीक्षा ऑफलाइन बहु पर्यायी पध्दति से लेने का निर्णय घोषित किया है. एनएसयुआई को आंदोलन के दौरान कुलगुरु ने सभी विद्यापीठ की परीक्षा एकसूत्री पध्दति से होगी ऐसा आश्वासन दिया था. इसलिए अमरावती में भी इसी तरह से परीक्षा लेने का घोषित कर विद्यार्थियों में निर्माण हुआ भ्रम दूर करे, ऐसी मांग करते समय एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष संकेत कुलट, जिलाध्यक्ष निलेश गुहे, स्वराज कोटे, आदित्य पाटील, वेदांत साखरे आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button