
अमरावती/दि.9 – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की शीतकालीन परीक्षा आगामी 1 जनवरी से शुरू होने जा रही है. जिसके तहत विद्यापीठ से संलग्नित संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के करीब 3 लाख विद्यार्थी यह परीक्षा ऑनलाईन तरीके से देंगे. इस हेतु इस समय ऑनलाईन पध्दति से परीक्षा आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसके तहत अब तक करीब 1 लाख विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन विद्यापीठ को प्राप्त हो चुके है.
बता दें कि, विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण के चलते विद्यापीठ की परीक्षाएं ऑनलाईन पध्दति से ली जा रही है तथा शीतकालीन परीक्षा 2021 भी ऑनलाईन पध्दति से ही ली जायेगी. जिसके लिए परीक्षा आवेदन भी ऑनलाईन पध्दति के जरिये स्वीकार किये जा रहे है. इस हेतु संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की वेबसाईट पर परीक्षार्थियों हेतु ‘यू कैन अप्लाय’ नामक लींक दी गई है. जिसके जरिये परीक्षा आवेदन भरे जा रहे है. जिसके तहत अब तक समूचे संभाग से करीब 1 लाख विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा हेतु आवेदन किया जा चुका है. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि, संभाग के पांचों जिलों के 350 महाविद्यालयों के करीब 3 लाख विद्यार्थी आगामी 1 जनवरी से शुरू हो रही शीतकालीन परीक्षा में शामिल होंगे.
एक दिन पहले महाविद्यालयों को भेजी जायेगी प्रश्नपत्रिका
इस संदर्भ में विद्यापीठ प्रशासन द्वारा बताया गया कि, इस ऑनलाईन परीक्षा के लिए विद्यापीठ से संलग्नित महाविद्यालयों को परीक्षा से एक दिन पहले ऑनलाईन पध्दति से संबंधित विषय की प्रश्नपत्रिका भेजी जायेगी और परीक्षा के बाद महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाईन पध्दति से परीक्षार्थियों को प्राप्त अंक विद्यापीठ को भेजे जायेंगे. वहीं बर्हि:शाल विद्यार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने में छूट दी गई है और ऐसे विद्यार्थी विद्यापीठ के परीक्षा व मूल्यांकन मंडल संचालक डॉ. हेमंत देशमुख के पास डाक के जरिये अपने आवेदन भेज सकेंगे. ऐसी जानकारी संचालक डॉ. हेमंत देशमुख द्वारा दी गई है.
90 शाखा, 600 परीक्षा
संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की शीतकालीन परीक्षा 2021 में 90 शाखाओं के लिए 600 प्रश्नपत्रों के जरिये परीक्षा ली जायेगी. जिसके लिए विद्यापीठ के परीक्षा विभाग द्वारा प्रश्नपत्रिकाएं तैयार की जा चुकी है.
रोजाना करीब 35 हजार परीक्षा आवेदन
अमरावती विद्यापीठ की शीतकालीन परीक्षा हेतु रोजाना 30 से 35 हजार आवेदन ऑनलाईन पध्दति से प्राप्त हो रहे है. जिसके तहत अब तक 1 लाख 5 हजार आवेदन विद्यापीठ को प्राप्त हो चुके है.
कोर्स वर्क का परिणाम घटा
एमपेट आचार्य पूर्व परीक्षा के बाद विद्यापीठ द्वारा 6 माह का कोर्स वर्क पूरा कराया जाता है. गत वर्ष जहां कोर्स वर्क का परिणाम 98 फीसद था, वहीं इस वर्ष यह मात्र 58 फीसद रहा. यानी गत वर्ष की तुलना में इस बार कोर्स वर्क का परीक्षा परिणाम 40 फीसद से घट गया. इस वर्ष इस परीक्षा में 286 विद्यार्थी बैठे थे और परीक्षा ऑफलाईन पध्दति से ली गई.