अमरावती

1 जून से विद्यापीठ की सीबीसीएस पैटर्न परीक्षा

183 केंद्रों पर परीक्षा का नियोजन

* 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
* परीक्षा का टाइम-टेबल घोषित
अमरावती/दि.6 – केंद्र सरकार की नई शैक्षणिक नीति के अनुसार संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ ने चॉईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टिम यानि सीबीसीएस पैटर्न वाले पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 1 जून से लेने का नियोजन किया है. विद्यापीठ अंतर्गत पांचों जिलों में 183 केंद्रों पर सीबीसीएस परीक्षा ली जाएगी, ऐसी जानकारी विद्यापीठ प्रशासन द्बारा दी गई है.
इसके तहत विद्यापीठ की ओर से बताया गया है कि, सीबीसीएस पैटर्न ग्रीष्मकालीन परीक्षा 2022-23 अंतर्गत सेमिस्टर प्रथम वर्ष के बैकलॉग विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी. वहीं नियमित विद्यार्थियों के सेमिस्टर द्बितीय वर्ष की परीक्षा ली जाएगी. 1 से 20 जून की कालावधि के दौरान सीबीसीएस पैटर्न परीक्षाओं का नियोजन किया गया है और विद्यापीठ द्बारा ली जाने वाली लिखित परीक्षा का टाइम-टेबल विद्यापीठ की वेबसाइट पर डाला गया है.
* 11 मई से ग्रीष्मकालीन सीजीएस परीक्षा
वहीं अमरावती विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन-2023 सीजीएस परीक्षा आगामी 11 मई से शुरु हो रही है. जिसके लिए विद्यार्थियों के हॉल टिकट विद्यापीठ की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए है, ऐसी जानकारी परीक्षा विभाग की प्रभारी संचालक प्रा. डॉ. मोनाली तोटे द्बारा दी गई है. साथ ही इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र तय करते हुए इसकी जानकारी सभी प्राचार्य व प्राध्यापकों सहित विद्यार्थियों को दी जा चुकी है.

Related Articles

Back to top button