अमरावती

विद्यीपीठ की टीसी पर जन्मतारीख का उल्लेख नहीं; उपाय योजना की मांग

अतीब खान का विद्यापीठ के अधिकारियों सहित विधायक खोडके को निवेदन

अमरावती/दि.16– संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा दी जाने वाली टीसी पर जन्मतारीख का उल्लेख न होने से विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए विद्यापीठ ने इस बाबत तुरंत उपाय योजना की जाये, ऐसी मांग की जा रही है.
इस संदर्भ में विद्यापीठ के अधिकारियों सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके को निवेदन भी सौंपा गया है. संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ में पदव्युत्तर व संशोधन पर शिक्षा विभाग है. इस विभाग में प्रति वर्ष अनेक विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं. प्रवेश लेते समय व उनके पास उपलब्ध रहने वाली उन महाविद्यालयों की टीसी देते हैं. इस टीसी में जन्म तारीख का उल्लेख होता है. लेकिन विद्यापीठ की पढ़ाई पूरी होने के बाद इन्ही विद्यार्थियों को विद्यापीठ द्वारा दी जाने वाली टीसी में मात्र जन्मतारीख का उल्लेख नहीं.
विद्यापीठ की टीसी विद्यापीठ के सेन्ट्रल अडमिनस्ट्रेटिव सर्विस युनिट मार्फत (कासू) दी जाती है. लेकिन इसमें जन्मतारीख का उल्लेख नहीं. इसलिए विद्यापीठ की पढ़ाई पूरी कर बाहर जाने वाले हजारों विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. टीसी पर जन्म तारीख का उल्लेख न होने से अन्य संस्था, विद्यापीठों में प्रवेश लेते समय या किसी भी सरकारी कामकाज को पूरा करने मेंं दिक्कतें निर्माण होती है. इसलिए अन्य टीसी की तरह टीसी पर भी जन्मतारीख का उल्लेख किया जाए, ऐसी मांग की जा रही है.
इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता अतीब खान ने विद्यापीठ के अधिकारियों सहित राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, विद्यापीठ प्राधिकरण तथा शिक्षक संगठना के पदाधिकारी प्रा. दिलीप कडू को निवेदन सौंपकर उपाय योजना की मांग की है. इस समय अतीब खान के साथ एड. शोएब खान, नदीम मुल्ला, अफजल चौधरी, डॉ. मतीन, फारुकभाई आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button