वडोदरा, सिकर, पुणे, जयपुर की विद्यापीठ टीम ने
विजय प्राप्त कर अगली टीम के लिए स्थान निश्चित किया
* पश्चिम विभागीय आंतर विद्यापीठ कबड्डी (पुरूष) स्पर्धा
अमरावती/दि.२४– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की क्रीडा संकुल पर शुरू पश्चिम विभागीय आंतर विद्यापीठ कबड्डी स्पर्धा में आज के तीसरे दिन पारूल विद्यापीठ, वडोदरा, पं.दिनदयाल विद्यापीठ सिकर, भारतीय विद्यापीठ पुणे, अपेक्स विद्यापीठ, जयपुर इस टीम ने प्रतिस्पर्धा पर जीत हासिल कर अगली फेरी के लिए प्रवेश निश्चित किया है.
पहले मुकाबले में पारूल विद्यापीठ, वडोदरा टीम ने राजश्री भारतीय विद्यापीठ अल्वर ५८-४५ इस अंतर से यानी १३ अंकों से हराया. वडोदरा टीम के मितेश ने चढ़ाई कर तथा साहस के साथ विजय प्राप्त करने मेें महत्वपूर्ण कामगिरी की. पं. दिनदयाल विद्यापीठ सिकर टीम ने आर.टी.एम. नागपुर टीम ने ४७-३८ इस प्रकार ९ अंको से हराया. सिकर टीम के देवी कुमार ने उत्तम चढ़ाई कर दर्शको की वाहवाही लुटी. पुरणमल ने अपने बल पर टीम पर विजय हासिल की.
तीसरे जोरदार मुकाबले में अंतिम डेढ़ मिनिट में रोहित और गौरव इस अपेक्स विद्यापीठ के खिलाड़ियों ने उत्तम खेल का प्रदर्शन कर विवेकानंद ग्लोबल विद्यापीठ टीम का ४४-४१ इस प्रकार ३ अंको से विजय प्राप्त करने मेें जोरदार कामगिरी की. चौथे मुकाबले में भारती विद्यापीठ टीम ने राजस्थान विद्यापीठ, जयपुर की ३७-३० इस अंतर से हराया. पुणे विद्यापीठ की ओर से ओंकार ने उत्तम चढ़ाई कर प्रतिस्पर्धी टीम को मोडकर हराने से बचाया तथा चेतन ने उत्तम कामगिरी कर विजय प्राप्त की.
आज के इस मुकाबले में परीक्षण राजेश अढाऊ, दिनेश चंदेल, विकास नवघरे, देवी कांबले, शोभा सहारे, शुभांगी तुमसरे, ऋषिकेश कोकाटे, विजय सोलकर, चरण शिरसाट, पीयूष वानखडे, रविन्द्र रोहणकर ने किया. यह स्पर्धा और दो दिन चलेगी क्रीडा दर्शक इस मुकाबले का आस्वाद ले रहे है.