अमरावतीमहाराष्ट्र
विद्यापीठ की टीम घोषित
अमरावती/दि.1-गोंडवाना विद्यापीठ गडचिरोली में 18 से 22 फरवरी दौरान होनेवाले 26 वें महाराष्ट्र राज्य अंतर विद्यापीठ स्पोर्टस् मीट खेल महोत्सव के लिए संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की टीम घोषित की गई है. अॅथलेटिक्स पुरूष व महिला टीम का प्रशिक्षण वर्ग विद्यापीठ के क्रीडा संकुल पर होगा. बास्केट बॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल टीम का प्रशिक्षण डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन अमरावती में, खो-खो, शतरंज टीम का प्रशिक्षणवर्ग श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय और टेबल टेनिस व बैडमिंटन टीम के लिए विद्याभारती महाविद्यालय में प्रशिक्षण का आयोजन किया है. 6 से 15 फरवरी दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा.