अमरावती

विद्यापीठ के हडताली कर्मचारी लौटे वापस काम पर

उच्च शिक्षणमंत्री सामंत के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित

अमरावती/ दि.30– विविध मांगों को लेकर अमरावती विद्यापीठ के कर्मचारियों व्दारा की जा रहा आंदोलन कर्मचारियों व्दारा स्थगित कर दिया गया है. सभी हडताली कर्मचारी बुधवार से काम पर वापस लौटे, राज्य के अकृषि विद्यापीठ व महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने 18 दिसंबर से कामबंद आंदोलन शुरु किया था. यह बेमुद्दत कामबंद आंदोलन राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षण मंत्री उदय सामंत व्दारा आश्वासन दिए जाने पर स्थगित कर दिया गया.
उच्च शिक्षण तंत्र शिक्षणमंत्री के साथ कृती समिति समन्वयक अजय देशमुख व पदाधिकारियों की चर्चा की जिसमें उन्होंने मांगे पूरी किए जाने का भी आश्वासन दिया जिसको लेकर आंदोलन स्थगित कर दिया गया. बुधवार से अमरावती विद्यापीठ के लगभग 350 कर्मचारी काम पर वापस लौटे. जिसमें अब विद्यापीठ के रुके हुए काम सुचारु रुप से किए जाएंगे

Back to top button