अमरावती

विवि की ग्रीष्मकालीन परीक्षा आवेदन को फिर समयवृद्धि

अब 31 मार्च तक किया जा सकेगा आवेदन

पूर्व एवं नियमित विद्यार्थियों को मिलेगा मौका
50 रुपए का विलंब शुल्क अदा करना होगा
अमरावती/दि.22 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र स्वीकार करने हेतु 31 मार्च तक समय बढाया गया है. इससे पहले 3 से 18 मार्च तक परीक्षा आवेदन पत्र स्वीकार करने हेतु समय तय किया गया था. लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए परीक्षा आवेदन स्वीकार करने हेतु 31 मार्च की अंतिम तिथि तय की गई है. ऐसे मेें अब तक परीक्षा आवेदन नहीं भर पाए विद्यार्थी ऑनलाइन तरीके से अपने आवेदन प्रस्तूत कर सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि, विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन 2023 परीक्षाओं में पूर्व विद्यार्थियों की परीक्षा 10 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है. वहीं नियमित प्रवेशित विद्यार्थियों की परीक्षा 11 मई से शुरु होगी. इस हेतु अब तक 2 लाख 14 हजार 813 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन प्रस्तूत किए है. विद्यापीठ अंतर्गत अमरावती, अकोला, वाशिम, यवतमाल व बुलढाणा इन 5 जिलों में 180 परीक्षा केंद्रों पर 600 परीक्षाओं का नियोजन किया जा रहा है. परीक्षा फार्म के लिए ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराई गई है और सीबीसीएस पैटर्न के अनुसार सभी शाखाओं के पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं ली जाएगी. जिसके तहत 10 अप्रैल से 3 मई की कालावधि के दौरान पूर्व विद्यार्थियों तथा 11 से 31 मई के दौरान नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी. विद्यापीठ अधिनस्त 180 महाविद्यालयों में परीक्षा केंद्र रहेगा और 50 रुपए का विलंब शुल्क अदा करते हुए नियमित व पूर्व विद्यार्थियों द्बारा ऑनलाइन तरीके से परीक्षा आवेदन भरे जा सकेंगे. जिसके बाद परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए समयावृद्धि नहीं दी जाएगी.
31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तूत करने हेतु समय बढाकर दिया गया है. जिसके लिए ऑनलाइन लिंक भी उपलब्ध कराई गई है. इसके बाद परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए समय बढाकर नहीं दिया जाएगा. अत: सभी संबंधित विद्यार्थियों द्बारा 31 मार्च तक परीक्षा आवेदन प्रस्तूत करना अनिवार्य है.
– प्रा. डॉ. मोनाली तोटे (वानखडे),
प्रभारी संचालक,
परीक्षा व मूल्यांकन मंडल.

Related Articles

Back to top button