अमरावती/दि.8-विदर्भ राज्य आंदोलन समिति का कहना है कि राज्य शासन ने अमरावती के लघु उद्योग विकास मंडल के विदर्भ के कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय अत्यंत दुर्देवी है. विदर्भ पर अन्याय की भूमिका शुरु ही रहने का आरोप समिति द्वारा किया गया है. जिसके निषेधार्थ शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में विदर्भ राज्य समिति की ओर से धरना आंदोलन किया गया.
महाराष्ट्र राज्य की निर्मिति के बाद विदर्भ पर लगातार अन्याय हो रहा है. विदर्भ के विकास हेतु आश्वासन देने वाली सरकार विदर्भ की जनता पर अन्याय कर रही है. अब शासन ने अमरावती के लघु उद्योग विकास मंडल के विदर्भ के कार्यालय बंद करने लिया गया निर्णय अत्यंत दुर्देवी है. समिति का कहना है कि सरकार द्वारा विदर्भ पर लगातार अन्याय हो रहा है. यह निर्णय विदर्भ के लघु उद्योग करने वाले उद्योजकों, कर्मचारियों व स्टाफ पर होगा. इसलिए विदर्भ व विदर्भ के नागरिकों पर लगातार अन्याय होने की बात विदर्भ राज्य आंदोलन समिति द्वारा कही जा रही है. शासन की भूमिका के निषेध के रुप में धरना आंदोलन किया गया.
इस समय पूर्व विधायक वामनराव चटप, अरुम केदार, रंजना मामर्डे, मुकेश मासुरकर, प्रभाकर कोंडबतुवार, राजेन्द्र आगरकर, कृष्णराव भोंगाडे, गजानन अहमदाबादकर, सुरेश जोंधले, एड. सुरेश वानखडे, तेजराव मुंडे, दामोदर शर्मा, दिलीप भोयर, डॉ. विजय कुबले, डॉ. विठ्ठल घाडगे, तारा बारस्कर आदि उपस्थित थे