अमरावती

बेनाम चौक पर कार टकराने के बाद अज्ञात ने किया चाकू से हमला

अमरावती/ दि.27– बेनाम चौक के एक बार के सामने चाचा की कार से अन्य कार की भिडंत होने के बाद पूछताछ के लिए पहुंचे युवक समेत उसके साथियों पर अज्ञात दुपहिया सवार ने चाकू से हमला किया और फरार हो गया. इस प्रकरण में गोपाल नगर निवासी क्षितिज शशिकांत चौधरी (30) ने राजापेठ थाने में दर्ज की शिकायत के मुताबिक उसके चाचा की कार से टकरानेवाली चारों युवक क्षितिज और सचिन भोयर के पहुंचते ही पलायन कर गए. पश्चात वह दोनों वापस दुपहिया से वापस लौट रहे थे तब उनके पीछे से दुपहिया पर आए 25 वर्षीय युवक ने चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया. उसने काला पेंट और लाल टी शर्ट पहना हुआ था, ऐसा क्षितिज ने राजापेठ थाने में दर्ज की शिकायत में कहा है.

Back to top button