अमरावती

मध्यप्रदेश की सीमा पर अज्ञात शव मिला

पुलिस द्बारा किया गया जानकारी देने का आहवान

धारणी/दि.8 – तहसील अंतर्गत आने वाले गंभेरी तथा खापरखेडा गांव को सटकर मध्यप्रदेश की इस सीमा पर शुक्रवार को अज्ञात शव मिला जिसका चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था. शव मिलने से परिसर में खलबली मच गई. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के तील बालापाट व धारणी के गंभेरी के पास शव मिलने पर पुलिस निरीक्षक विलास कुलकर्णी के मार्गदर्शन में पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया.
मृत व्यक्ति के सर पर जख्म था. जिससे उसकी हत्या हुई या फिर वन्य प्राणियों द्बारा हमला किया गया ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है. धारणी पुलिस ने परिसर के नागरिकों से लाश की शिनाख्त किए जाने का आहवान किया यह घटना तीन से चार दिन पूर्व की बतायी जा रही है.

Back to top button