अमरावतीबुलढाणा

खेत में खडे ट्रैक्टर को अज्ञात ने जलाया

गरीब किसान को लाखों का नुकसान

चिखली तहसील के कोल्हारा की घटना
बुलढाणा-/ दि. 18  खेत के गोठे में ताडपत्री से ढककर रखे ट्रैक्टर को अज्ञात व्यक्ति ने रात के समय जला डाला. यह घटना चिखली तहसील के कोल्हारा में घटी. आग में ट्रैक्टर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. जिससे किसान को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. इस मामले में किसान शिवसिंग पवार की शिकायत पर चिखली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
शिवसिंग पवार के साथ जॉन डिअर कंपनी का ट्रैक्टर है. फिलहाल काम न होने के कारण गांव के पास गोठे में ट्रैक्टर खडा कर ताडपत्री से ढककर रखा था. हमेशा की तरह शिवसिंग पवार शाम के वक्त गोठे की बकरी व अन्य मवेशियों का चारा पानी कर घर चले गए. उस समय ट्रैक्टर वहां सुरक्षित रखा था, मगर देर रात के वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक्टर में आग लगा दी. ट्रैक्टर जलते समय टायर फूटने के कारण परिसरवासियों को धमाके जैसी आवाज आयी. तब गोठे की ओर कुछ जलता हुआ दिखा. यह देखकर गांववासी भी उस और दौड पडे. खबर मिलते ही पवार भी मौके पर पहुंचे. सभी ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु तब तक ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया. ट्रैक्टर का केवल लोहे का ढाचा बाकी रह गया. जिससे शिवसिंग पवार को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ. पवार ने कर्ज पर ट्रैक्टर खरीदा था. उसकी तीन किश्त भी भरना बकाया हैं. गांववासियों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है. आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

 

Back to top button