अमरावती

अज्ञात चोरो ने बनाया नगरपालिका सीओ के बंद घर का निशाना

2 लाख नगद के साथ 22 तोला सोने पर किया हाथ साफ

  • हरिओम कॉलोनी परिसर की घटना

अमरावती/दि.11 – इन दिनों अज्ञात चोर बंद घरों को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दे रहे है. शहर की कॉलोनियों में आए दिन घरों में सेंधमारी की घटनाए सामने आ रही है. अज्ञात चोरो ने शहर में आतंक मचा रखा है. जिसमें यह अज्ञात चोर बंद घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपए पर हाथ साफ कर फरार हो रहे है. ऐसा ही एक मामला सामने आया. जिसमें अज्ञात चोरों ने आकोट नगरपालिका में कार्यरत सीओ के बंद घर को निशाना बनाकर अलमारी में रखे 2 लाख नगद व 22 तोले के जेवरात पर हाथ साफ कर चंपत हो गए. यह सनसनीखेज मामला बुधवार की रात 2 बजे प्रकाश में आया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिओम कॉलोनी निवासी कृष्णा नत्थूजी वाहुरवाघ (55) आकोट नगरपालिका में सीओ के पद पर कार्यरत है. कृष्णा वाहुरवाघ हर रोज अमरावती से आकोट अप-डाऊन करते है. बीते बुधवार को जब वे आकोट से अपने घर वापस लौट रहे थे उनकी पत्नी व दोनो बच्चे भी बाहर गए हुए थे. जब उनकी पत्नी देर रात वापस घर लौटी तो उन्हें अपने घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा दिखायी दिया. भीतर जाकर जब सीओ वाहुरवाघ की पत्नी ने देखा तो बिस्तर और सारे घर का सामान बिखरा पडा दिखायी दिया.
तब उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके घर में चोरी हुई है, वाहुरवाघ की पत्नी ने जब कमरे में रखी अलमारी देखी तो अलमारी में रखे 30 ग्राम सोने के चार कंगन, 60 ग्राम सोने का नैकलेस, 40 ग्राम सोने की चेन 25 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 30 ग्राम सोने के दो हार, 5 ग्राम का एक मंगलसूत्र व 2 लाख रुपए नगद नदारत पाए. अज्ञात चोर नगद सहित सोने के जेवरात लेकर फरार हो चुके थे. कृष्णा वाहुरवाघ ने चोरी की जानकारी तुरंत गाडगेनगर पुलिस को दी. गाडगेनगर पुलिस ने तत्काल मौका ए वारदात पर पहुंचकर पंचनामा किया तथा डॉगस्कॉड व फॉरेसिंक लेब की सहायता से जांच आरंभ की व अज्ञात चोरो के खिलाफ अपराध दर्ज किया. गाडगेनगर पुलिस द्वारा अज्ञात चोरो की सरगर्मी के साथ तलाश जारी है.

वाहेद नगर के बंद घर में चोरो ने की सेंंधमारी

नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वाहेद नगर निवासी शे. मोसिन शे. शारीक के घर भी अज्ञात चोरो ने सेंधमारी कर घर की अलमारी में रखी 3 ग्राम सोने की चेन, 5 ग्राम सोने की अंगूठी, एक मोबाइल व नगद 10 हजार रुपए ऐसा कुल 34 हजार 700 रुपए का माल चोरी कर फरार हो गए. मकान मालिक शे. मोसिन शे. शारीक दो दिन पहले अपने घर में ताला लगाकर बहन के घर गए हुए थे तब अज्ञात चोरो ने चोरी को अंजाम दिया. शे. मोसिन की शिकायत पर नागपरी गेट पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया.

सुरक्षा गार्ड के बंद घर को बनाया निशाना

नांदगांव पुलिस थाना क्षेत्र के मित्रांगण ले-आउट निवासी दीपक हरनारायण व्यास यह सुरक्षा गार्ड पद पर कार्यरत है. विगत बुधवार की शाम दीपक अपने घर पर ताला लगाकर ड्यूटी पर चला गया था. जब वह देर रात ड्यूटी से वापस लौटा तब उसे अपने घर पर लगा ताला तूटा दिखायी दिया. तब उसने भीतर जाकर देखा तो अलमारी में रखे 8 हजार रुपए नगद, 15 ग्राम चांदी के सिक्के कुल 18 हजार रुपए का माल चोरी किए जाने का स्पष्ट हुआ. दीपक व्यास ने तुरंत नांदगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी दीपक की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button