अमरावती

चांदूर रेलवे में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात लाश मिली

अमरावती/दि.10 – इण्डेन गैस के गोदाम के पास दक्षिण में आधा किलोमीटर दूरी पर रेलवे ट्रैक के बाद अज्ञात 25 वर्षीय युवक की लाश पायी जाने से सनसनी मची है. परसो सोमवार को दोपहर 1.43 बजे के दौरान रेल पटरी के बीच में यह युवक मृतावस्था में पडा मिला. चांदूर रेलवे पुलिस थाने के हेडकाँस्टेबल रामेश्वर चव्हाण ने घटनास्थल का पंचनामा किया. मृत युवक का वर्णन सावला रंग तथा वह काले रंग का जिन्स पैंट और सफेद काले रंग का शर्ट पहने है. उक्त वर्णन के व्यक्ति की शिनाख्त के लिए चांदूर रेलवे पुलिस से संपर्क करने का आह्वान किया गया है.

Back to top button