प्रतिनिधि/दि.४ दर्यापुर-तहसील में अन्य गांवों समेत निमारी सैदापुर में भी मूंग की फसल पर अज्ञात बीमारी के आक्रमण से किसान परेशान हो गए है. वैजापुर, सोनगांव, निभारी समेत अनेक गांवों के खेतों में मूंग पर अज्ञात रोग बडे पैमाने में फैला है. कुछ खेतों में यह फसल पुरी तरह बीमारी की चपेट में आ गई है. इस अज्ञात रोग पर कौनसी दवा का छिडकाव करें, इस सोच में कृषि विभाग के साथ कृषि दवा विक्रेता भी पड गए है. मुरझाने लगी मूंग की पत्तियां इस वर्ष शानदार बारिश के चलते खेतों में बडे पैमाने में मूंग लहरा रही है. बीते चार वर्षों में हुए नुकसान की भरपाई इस वर्ष निकालने की आस किसानों में बंधी थी. लेकिन अचानक पीलापन आने व पत्तियां मुरझाने से किसानों ने प्रथमोपचार के रूप में छिडकाव किया, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. पीकेवी खोज रही उपाय दर्यापुर कृषि विभाग ने तज्ञ मार्गदर्शन की मांग डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला से की. जिसके तहत मूंग फसल विशेषज्ञ डॉ. वैशाली नागे समेत कृषि अधिकारी राजकुमार अडगोकार, कृषि अधिकारी राजा तराल, उध्दव बाहेकर अपने सहयोगियों के साथ खेतों में पहुंची. फसल निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि ‘यलो मोजैक‘ जैसा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पर फिलहाल कोई उपाय नहीं है. कृषि विद्यापीठ इस बीमारी पर उपचार खोजने युध्दस्तर पर प्रयास कर रही है.