मोर्शी प्रतिनिधि/दि.२६ – तहसील के खेड परिसर में मवेशियों पर अज्ञात बीमारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई है. यहां बता दे कि मोर्शी तहसील के खेड, आष्टोली, डोमक, तरोडा, रायपुरा, सायबाडा आदि ग्रामीण इलाको मेें मवेशियों पर लम्पी स्कीन डिसीज बीमारी का प्रकोप दिख रहा है. इस बीमारी की वजह से मवेशियों का चारा खाना व पानी पीना भी बंद हो गया है. जिससे मवेशी कमजोर होकर मौत के आगोश में समा रहे है. चा खेडके सुुनील देशमुख के गोठे के २२ मवेशियों में से ६ मवेशियों को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है. वैद्यकीय अधिकारी ने इस बीमारी को लम्पी स्कीन डीसीज बताया है. यह बीमारी संक्रमित होनेवाले मवेशियों से अन्य मवेशियों को होती है. इसलिए मवेशियों को दूर रखने की सलाह दी जारही है. गांव में सरकारी पशु अस्पताल नहीं होने से निजी पशु चिकित्सक जाकर महंगे दर में मवेशियों पर उपचार कराना पडा़ रहा है. इसलिए पहले ही अतिवृष्टि से आर्थिक परेशानियों ने घेरे किसानों को मवेशियों पर हावी हुई बीमारी से भी पूरी तरह से चिंतित कर दिया है.