अमरावतीमहाराष्ट्र

बेलोरा की उर्दू शाला में अज्ञात तत्वों का उत्पात

10 दिनों से लगातार चल रही तोडफोड

* शाला की दीवार पर आपत्तिजनक नारे भी लिखे
चांदूर बाजार/दि.14– समिपस्थ बेलोरा गांव स्थित जिला परिषद प्राथमिक उर्दू शाला में विगत 2 दिसंबर से लगातार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उत्पात मचाते हुए तोडफोड करने का काम किया जा रहा है तथा शाला की दीवार व दरवाजों पर आपत्तिजनक नारे लिखते हुए माहौल बिगाडने का प्रयास किया जा रहा है. आये दिन घटित हो रही इस घटना को लेकर शाला के मुख्याध्यापक मो. सोहेल मो. नासिर ने चांदूर बाजार पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर चांदूर बाजार पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में जिप प्राथमिक उर्दू शाला के मुख्याध्यापक मो. सोहेल मो. नासिर (39, जमीर कालोनी, चांदूर बाजार) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 2 दिसंबर के बाद से 10 दिसंबर तक आये दिन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात के वक्त शाला के भीतर गोबर फेका जा रहा है और खिडकी की जाली से लोहे की रॉड मारकर छत के प्लास्टर को तोडा जा रहा है. साथ ही खिडकी के कांच और हाल में रखे आयिने को तोडते हुए शाला में मिट्टी व पत्थर के टुकडे फेंके जा रहे है. साथ ही शाला की दीवार व दरवाजों पर आपत्तिजनक नारे लिखे जा रहे है. मुख्याध्यापक मो. साहेल के मुताबिक उन्होंने पहले इसे किसी की शरारत समझकर अनदेखा किया. लेकिन जब आये दिन इस तरह की घटना घटित होने लगी, तो उन्होंने गांव के सरपंच भैयासाहब कडू, ग्रांप सदस्य शिंदेताई व फारुख हुसैन गुलाम हुसैन तथा शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष आबीद हुसैन गुलाम हुसैन को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दी. साथ ही इस घटना से गट शिक्षाधिकारी, विस्तार अधिकारी व केंद्र प्रमुख को भी अवगत कराया. जिसके बाद सभी वरिष्ठों की सलाह के आधार पर चांदूर बाजार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

Back to top button