अमरावती

उपचार के दौरान अज्ञात व्यक्ति की मौत

रिंग रोड मार्ग की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.१७ – स्थानीय रिंगरोड मार्ग पर कल्पदीप मंगलकार्यालय के पास एक व्यक्ति बेहोशी की अवस्था में पडा दिखायी दिया. जिसकी जानकारी नांदगांवपेठ पुलिस को दी गई. नांदगांवपेठ पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका उपचार के दौरान निधन हो गया.
पुलिस सूत्रो के अनुसार मृतक की उम्र ५० वर्ष के लगभग है, और उसकी ऊचांई ५ फुट ४ इंच, रंग गोरा सर के बाल काले सफेद बताए गए. मृतक की पहचान हो नहीं पायी जिसमें इस मृतक का शव शवविच्छेदन गृह में रखा गया और आकास्मिक मौत का मामला नांदगांवपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया.

Back to top button