अंबाडा/दि.13-यहां के खेतिहर मजदूर संजय पांडुरंग इंगले के खेत में रखे तुअर के ढेर के अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा देने से दो लाख रुपए का नुकसान होने की जानकारी है. संजय पांडुरंग इंगले ने मौजा अंबाडा के सिराजउद्दीन का 6 एकड खेत बटाई से लिया था. इसमें उन्होंने तुवर की फसल ली थी. फसल लागत पर उन्होंने 1 लाख रुपए खर्च किए थे. कुछ ही दिन पूर्व उन्होंने 6 एकड खेत की तुवर की फसल के 550 ढेर रखे थे, लेकिन 10 जनवरी की रात 11 बजे के करीब अज्ञात ने तुवर के ढेर जला दिए. इस घटना में संजय इंगले का दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने इस संबंध में मोर्शी पुलिस थाना में शिकायत दी है. पुलिस निरीक्षक नितिन देशमुख के मार्गदर्शन में अंबाडा बीट जमादार संतुलाल उईके आगे की जांच कर रहे है.