अमरावतीमहाराष्ट्र

व्यापारी के खाते से अज्ञात ने उडाये 1.74 लाख रूपये

चांदूर बाजार/दि.13– इन दिनो सोशल मिडिया और मोबाईल बँकींग का उपयोग लगभग देश का हर नागरीक करता है. लेकिन जहां नेट बैंकींग ओर सोशल मिडिया के माध्यम से नागरिकों को सुविधाएं मिलती हैं, तो वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन फ्रॉड और ठगी के मामले भी काफी हद तक बढ रहे है. ऐसा ही एक मामला चांदुर बाजार के नून प्रिंटर्स के संचालक तथा व्यापारी नाजीमोद्दीन निजामोद्दीन के साथ हुआ.

जानकारी के मुताबिक विगत 25 जनवरी को अचानक नाजीमोद्दीन के मोबाईल पर मैसेज आया कि, उनके बँक ऑफ इंडिया खाते से 98 हजार रूपये निकाले गये हैं, तो उन्होने तुरंत इसकी जांच पडताल की. तो पता चला कि उनके साथ ऑनलाईन ठगी हो चुकी हैं. उन्होने तुरंत सायबर और पुलिस प्रशासन को इसकी शिकायत भी दी. इसी तरह फिर दूसरे दिन उनके उसी खाते से 50 हजार रूपये अज्ञात द्वारा उडाये गये. इतना ही नही तो 4 फरवरी को फिर से उनके स्टेट बैंक के दुसरे खाते से 26 हजार रूपये अज्ञात ने उडा लिये. यह सभी शिकायते सायबर सहीत चांदुर बाजार पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.

Related Articles

Back to top button