अमरावती

वाहन की टक्कर में अज्ञात व्यक्ति की मौत

अमरावती/ दि.6 – अमरावती-अकोला हाईवे पर बडनेरा के समीप होटल के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश खुन से लतपत अवस्था में दिखाई दी. उस व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हुई है. फिर भी लाश हालत देखकर किसी अज्ञात वाहन ने उसे उडाया होगा, ऐसा अनुमान बडनेरा पुलिस ने लगाया है. 3 अप्रैल की देर रात डायल 112, सीआर मोबाइल के बारे में जानकारी दी गई. मृतक के सिर से लेकर सिने तक पूरी तरह से कुचला जा चुका है. उसके दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में एस और मराठी में पंकज लिखा हुआ है. हाथ में स्टील का कडा भी है. बडनेरा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

 

Back to top button