अमरावतीमहाराष्ट्र
अज्ञात चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना
पुसदा की घटना, 90 हजार नगद सहित सोने के गहने चुराये

अमरावती /दि.4– वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसदा गांव निवासी राजू काकेरे (52) के घर से अज्ञात चोरों ने 90 हजार रुपए की नगद रकम सहित 18 ग्राम सोने के आभूषण मिलाकर 2.76 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना 2 फरवरी की रात घटित हुई. जिसकी जानकारी मिलते ही वलगांव पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरु कर दी है.