अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अज्ञात वाहन और ऑटो रिक्शा में भिडंत, दो की मौत, 8 घायल

रिद्धपुर ग्राम के समीप की घटना

चांदुर बाजार/दि. 10- गुरुवार की शाम रिद्धपुर ग्राम के समीप लेहगांव-नेर फाटे पर एक अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी. जिसमें ऑटो में सवार दो प्रवासियों की मौत हो गई तथा ऑटो में बैठे लोग बुरी तरह से घायल हुए.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वसीमउद्दीन (40) नामक ऑटो चालक चांदुर बाजार से मोर्शी सवारी ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है. गुरुवार की शाम वह मोर्शी से अपने ऑटो रिक्शा में 8 सवारियों को लेकर चांदुर बाजार की ओर आ रहा था. मोर्शी से सिल्वर रंग की चारपहिया कार भी चांदुर बाजार की ओर आ रही थी. तभी अचानक अज्ञात चारपहिया वाहन चालक ने तेज रफ्तार से ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, ऑटो रिक्शा पलट गया. ऑटो रिक्शा में बैठे तुलजापुर गढी निवासी 50 वर्षीय नंदकिशोर अडविकर नामक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. नंदकिशोर के शव को व घायलों को ऐंबुलेंस के जरिए चांदुर बाजार उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अमरावती रेफर कर दिया गया. इस हादसे में घायल शिरजगांव बंड निवासी 75 वर्षीय वृद्धा सुबधरा तांबटकर ने उपचार के दौरान सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में दम तोड दिया. जबकि एक और घायल 75 वर्षीय वृद्धा शकुंतला अडविकर (तुलजापुर गढी) की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायलों पर इलाज जिला सामान्य अस्पताल में जारी है. घायलो में ऑटो चालक वसीमउद्दीन (40), जानकी तांबटकर (55), शीला अशोक मानकर (55), लता तांबटकर व अन्य का समावेश है. अज्ञात वाहन का आज दूसरे दिन तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125 (अ), 106 (1) के तहत मामला दर्ज किया. इस मामले की जांच चांदुर बाजार व शिरखेड पुलिस द्वारा शुरु कर दी गई है.

Back to top button