अमरावतीमहाराष्ट्र

अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को उडाया

अमरावती /दि.3– नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के ज्ञानोदय कॉन्व्हेंट स्कूल कठोरा रोड के पास रामगंगा नगर निवासी गजानन शिवनाथ शेंदरकर (52) नामक व्यक्ति साइकिल से खेत में गाय, भैस का दूध निकालने जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया.
दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक वहां से फरार हो गया. क्षेत्र के नागरिकों ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जख्मी गजानन शेंदरकर को जिला अस्पताल में भर्ती किया. पश्चात जख्मी के रिश्तेदारों ने अस्पताल पहुंचकर उसे रुक्मिणी नगर के गेट लाइफ अस्पताल में भर्ती किया. पुलिस ने अनंता शेंदरकर (38) की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button