* दुर्घटना या हत्या में भ्रम की स्थिति
नांदगांव पेठ/ दि. 5– राष्ट्रीय महामार्ग के पिंपलविहीर सडक किनारे स्थित एक खेत परिसर के कुएं में 35 वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई हेै. इस घटना की जानकारी पिंपलझिरा की पुलिस पटेल शोभा उईके ने नांदगांव पेठ पुलिस को दी. पुलिस ने आपातकालिन व्यवस्थापन दल की सहायता से लाश कुएं के बाहर निकाली. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. यह कोई हादसा है या किसी ने हत्या की, इस बारे में फिलहाल भ्रम की स्थिति बनी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
कल रविवार की सुबह 10 बजे पुलिस पटेल शोभा उईके को जानकारी मिली की. पिंपलविहीर के एक खेत के कुएं में युवक की लाश पडी है. इसकी तस्सली करने के बाद शोभा उईके ने नांदगांव पेठ के थानेदार प्रवीण काले को इसकी जानकारी दी. थानेदार काले, पुलिस उपनिरीक्षक रेश्मा कदम व अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आपातकालिन व्यवस्थापन दल को घटनास्थल बुलाया. इस दल की सहायता से लाश कुएं के बाहर निकाली गई. मृतक के हाथ पर अभय लिखा हुआ है. शरीर पर निले व सफेद रंग की लाइनिंग वाली टी शर्ट पहन रखी है. मृतक की शिनाख्त न होने के कारण पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में रखी है. वह युवक जिस किसी का भी परिचित हो वे तत्काल शिनाख्त करने के लिए पुलिस से संपर्क करे, ऐसा आह्वान पुलिस विभाग व्दारा किया गया है.