अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गानुवाडी व राजहील नगर में अज्ञात युवकों का उत्पात

परिसरवासी पहुंचे राजापेठ पुलिस थाने

* परिसर में चल रहे हुक्का पार्लर को बंद कराने की मांग उठाई
अमरावती/दि.16 – स्थानीय गानुवाडी व राजहील नगर परिसरवासिया ेंने आज सुबह राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके परिसर में स्थित अमरसुख बिल्डर की बिल्डिंग में विगत कुछ समय से हुक्का पार्लर चलाया जा रहा है. जिसका विरोध किये जाने पर बीती रात बाहर से आये कुछ अज्ञात युवकों ने पूरे परिसर में जमकर उत्पात मचाया तथा गानुवाडी परिसर में रहने वाले रामटेके नामक व्यक्ति के साथ मारपीट भी की. इस शिकायत के साथ ही गानुवाडी व राजहील नगर में रहने वाले नागरिकों ने राजहील नगर परिसर की बिल्डिंग में चल रहे हुक्का पार्लर को तुरंत बंद कराने की मांग की.
इस संदर्भ में राजहील नगर व गानुवाडी परिसरवासियों का कहना रहा कि, उनके परिसर में स्थित अमरसुख बिल्डर की बिल्डिंग में विगत लंबे समय से कई अज्ञात युवकों का आना-जाना लगा रहता है. जिसके बारे में पडताल करने पर पता चला कि, उक्त बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में हुक्का पार्लर चलता है. इसके बार में टोके जाने पर कुछ युवकों ने उपरी मंजिल से नीचे राउत के घर के पास शराब की खाली बोतले फेंकी. इस समय मौके पर परिसरवासियों का जमघट लग जाने पर फ्लैट में मौजूद युवक वहां से बाहर निकलकर भाग गये और कुछ समय बाद 10 से 15 युवक अपने हाथों में लाठी, व लोहे की रॉड लेकर आये तथा वादविवाद करते हुए रामटेके नामक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की. इन युवकों में कुछ युवक समुदाय विशेष से वास्ता रखने की जानकारी है. साथ ही पता चला कि, मनकर्णा नगर में रहने वाले तुषार नानवानी नामक युवक द्वारा इस अपार्टमेंट में हुक्का पार्लर चलाया जाता है. उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही गानुवाडी व राजहील नगर परिसर के निवासियों ने राजापेठ पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की.
ज्ञापन सौंपने वालों में रघुनाथ रामटेके, चंद्रकांत जीरापुरे, सचिन ढगे, राजू वरघट, संतोष मोहोकार भास्कर पुनसे, जयकुमार गुप्ता, बाबू ्रढगे, दिलीप मालोदे, संतोष कलसकर, प्रदीप राउत, बाबाराव खडसे, राजपाल लोणारे, सतीश गोंडाणे, पंचशीला लोणारे, जयश्री माथने, रेखा बानुबाकोडे, हर्षल कडू, प्रियंका काकडे, सुषमा घोडकर, प्रियंका राउत, विजय माथने, अनुष्का रामटेके, किशोर ओले, मनोज कछवे, प्रदीप घोडकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button