पार्वती नगर में रात के अंधेरे में अज्ञात युवकों ने की कार की तोडफोड
तलवार और चाकू से आतंक मचाते हुए टायर फोडा

* परिसर में पथराव भी किया गया, खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना
* पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरु की
अमरावती/दि.28 – खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के पार्वती नगर परिसर में गुरुवार मध्यरात्रि के बाद तीन युवकों ने हाथों में चाकू और तलवार लेकर काफी आतंक मचाया और एलआईसी एजेंट के कार की तोडफोड कर दी. उत्पाती युवक यहीं पर नहीं थमें उन्होंने इस कार के टायर पर चाकू से वार किये. साथ ही भारी पथराव कर दहशत निर्माण की. आज सुबह शिकायत दर्ज होने के बाद खोलापुरी गेट पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर तीनों युवकों की तलाश शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक खोलापुरी थाना क्षेत्र के पार्वती नगर में गुरुवार की देर रात तीन युवक हाथों में तलवार और चाकू लेकर दहशत निर्माण कर रहे थे और उन्होंने वहां रहने वाले एलआईसी एजेंट ऋषिकेश कुलकर्णी की एमएच-04/एफझेड-4893 क्रमांक की स्कोडा कार की तोडफोड कर उसके पूरे शिशे तोड डाले. उत्पाती युवक यहीं पर नहीं थमे, उन्होंने इस कार के टायर पर भी चाकू से वार किये. पश्चात परिसर में पथराव भी किया. जिससे रात के समय क्षेत्र के नागरिकों में दहशत निर्माण हो गई थी. तीनों युवक परिसर में आतंक मचाते हुए घूम रहे है, इस घटना के सीसीटीवी फूटेज भी मिले है. सुबह के समय घटना प्रकाश में आने के बाद नागरिकों की भीड जमा हो गई थी. ऋषिकेश कुलकर्णी ने खोलापुरी गेट थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 324 (4) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है.
* एक सप्ताहपूर्व चौकीदार से भी हुई थी मारपीट
पार्वती नगर से सटकर आंचल विहार में एक अपार्टमेंट का निर्माणकार्य चल रहा है. यहां पर तैनात चौकीदार से भी रात के अंधेरे में तीन-चार युवकों ने बेदम मारपीट की थी. इस घटना का वीडिया भी उस समय काफी वायरल हुआ था. इस चौकीदार को पिटने वाले युवकों ने ही कार की तोडफोड की रहने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. पुलिस इन युवकों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.