अमरावती

अज्ञातों ने जिप स्कूल कमरों के तालों पर गोबर लगाया

तहसील के देउरवाडा ग्राम की घटना

* सिरजगांव कस्बा पुलिस को शिकायत की
चांदूरबाजार/ दि.19 – शालाओं को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, विधार्थियों ंके उज्वल भविष्य के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन कई जगहो पर शालाओ के प्रति ओछी हरकत भी देखी जाती है, इसी प्रकार का एक मामला तहसील के देउरवाडा ग्राम मे देखने को मिली, विगत रात अज्ञातो द्वारा जिला परिषद प्राथमिक मराठी शाला की वर्ग खोलियो पर गोबर लगाया गया, साथ ही दरवाजो के सामने गंदगी की गई, सुबह जब शाला के मुख्याध्यापक, शिक्षक व विद्यार्थी शाला मे पहुंचे यह ओछी हरकत सामने आयी, जिसके बाद शाला के मुख्याध्यक द्वारा सिरजगांव कस्बा पुलिस को लिखित शिकायत की गई, ग्राम के बिट जमादार राजू सोनोने द्वारा शाला मे पहुंच कर जायजा लिया गया, लेकिन यहां यह प्रश्न सामने आ रहे है की रात के अंधेरे मे शाला परिसर मे कौन आता है.? क्या यहां कोई अपराधिक मामले तो नही चल रहे है.? पुलिस प्रशासन को चाहिए की इस ओर खास ध्यान देकर तुरंत इस मामले से जुडे अज्ञातो को सबक सिखाए व मुख्याध्यापक शाला के लिए कोई उपाय योजना बनाए.

जल्द से जल्द इस मामले मे अज्ञातो को ढूंढ सबक सिखाया जाएगा, साथ ही अगर शाला की छुट्टी के बाद कोई भी व्यक्ति शाला परिसर मे दिखाई देता है तो उसपर ठोस कार्रवाई की जायेगी.
प्रशांत गीते, थानेदार, सिरजगांव कस्बा

Related Articles

Back to top button