अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – विकलांग बेरोजगारों को मंजूर करायी गई जगह पूर्ववत करने की मांग को लेकर अपंग जनता दल सामाजिक संगठन की ओर से संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन बुधवार से शुरु किया गया था. यह अनशन लिखित आश्वासन देने के बाद समाप्त कर दिया गया. अनशन छूडवाने में विकलांग नेता अनिस पत्रकार व मनपा अधिकारियों ने मध्यस्थता की भूमिका निभाई.
बता दें कि, मनपा की ओर से साल 2016 से विकलांग बेरोजगारों को रोजगार के लिए शहर में अलग-अलग जगह मंजूर की गई थी. लेकिन कुछ राजनीतिक व हफ्ताखोर लोगों ने उनकों हफ्ते के लिए परेशान करना शुरु किया व हफ्ता नहीं देने पर उस जगह की झूठी शिकायतें मनपा के पास की और मनपा पर राजनीतिक दबाव डालते हुए विकलांगों के लिए मंजूर जगह रद्द करायी. अपंग हक्क अधिनियम 2016 का कानून अमल में लाया गया है. बावजूद इसके इस अधिनियम की धज्जिया उडाने का काम मनपा प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. विकलांग बेरोजगारों को मंजूर की गई जगह पूर्ववत करने की मांग को लेकर अपंग जनता दल सामाजिक संघटन की ओर से संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने बुधवार से बेमियादी अनशन जारी किया था. लगातार दो दिनों तक अनशन जारी था. शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय की उपायुक्त सुप्रीया टवलारे, विकलांग नेता शेख अनिस पत्रकार, बाजार परवाना विभाग प्रमुख चव्हाण, मनपा विकलांग प्रमुख शिंदे की बैठक ली गई और चर्चा की गई. इस समय विकलांगों को दूसरी वैकल्पिक जगह देने का लिखित पत्र दिया गया. इसके बाद बेमियादि अनशन समाप्त कर दिया गया. इस समय मयूर मेश्राम, राजिक शाह, राहुल वानखडे, अनवर शाह मौजूद थे.