अमरावती

नोकरी का प्रलोभन देकर युवती पर अप्राकृतिक कृत्य

राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र की घटना, महिला समेत दो नामजद

अमरावती/ दि.26– राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला को नोकरी का प्रलोभन देकर उसपर बलात्कार व अप्राकृतिक कृत्य किया. इतना ही नहीं तो इस बारे में शिकायत की तो बदनाम करेंगे और उसके पति को सबकुछ बता देने की धमकी दी. इस शिकायत पर पुलिस ने एट्रासिटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी अकोला निवासी संजय प्रांजले व अमरावती निवासी एक महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुुरु की है.
महिला ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, आरोपी संजय प्रांजले से उसकी पहचान है. महिला की उसके पति के साथ नहीं बनती थी. इसलिए आरोपी व जिस कार्यालय में उसका पति काम करता था वहां वह जाना आना करता था. आरोपी ने महिला को विश्वास में लेकर नोकरी दिलाने का प्रलोभन दिया. उसके बाद महिला का पति घर पर नहीं था, उस समय आरोपी महिला के घर आया. उसने महिला से जोरजबर्दस्ती बलात्कार व अप्राकृतिक कृत्य किया. आरोपी महिला मौके पर उपस्थित थी. उसने सबकुछ होने दिया. इतना ही नहीं तो महिला ने अगर शिकायत दी तो उसे बदनाम करेंगे और पति को सबकुछ बता देंगे, ऐसा बोलते हुए धमकी दी. यह बात बर्दास्त न होने पर पीडित महिला ने लिखित शिकायत दी. महिला के बयान के बाद संजय प्रांजले व महिला आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दफा 376 (2)(एन), 377, 417, 323, 506, सहधारा 3 (1)(डब्ल्यू)(आई)(आईआई), अजा व जमाति प्रतिबंध अधिनियम 1989 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button